ETV Bharat / state

Elephants In Korea: कोरिया में दो हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण - Koriya elephant news

Elephants In Korea कोरिया में हाथी के दो दल घूम रहे हैं. जिससे जंगल के आस पास रहने वाले ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों ने धान की फसल भी बर्बाद कर दी हैं. वन विभाग हाथियों पर नजर रख रहा है.

Elephants In Korea
कोरिया में हाथी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 18, 2023, 2:28 PM IST

कोरिया: जिले में हाथियों का उत्पात एक बार फिर से शुरू हो गया है. हाथियों के दो दल कोरिया वन मंडल के गांवों में उत्पात मचा रहे हैं. हाथियों ने धान की फसल को भी बर्बाद कर दिया है.

हाथियों के दल ने बर्बाद की धान की फसल: वन परिक्षेत्र बैकुण्ठपुर के कक्ष क्रमांक 622 में हाथियों के दो दल पहुंचे हैं. इन दोनों दलों में कई हाथियों के होने की सूचना है. दो हाथी खड़गवा वन परिक्षेत्र के देवाडांड बीट के सलका जंगल में तालाब के पास घूम रहे हैं. कुछ हाथी कोरिया वन मंडल की सीमा के पास जंगल में मौजूद है. खड़गवा के पास मौजूद हाथियों ने ग्रामीणों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. रातभर जागकर घरों और फसलों की रखवाली कर रहे हैं.

Elephants On National Highway In Korba: कोरबा में हाईवे पर हाथियों का धावा, थम गए वाहनों के पहिए !
Elephant Dies Of Electrocution: रायगढ़ में करंट से हाथी की मौत, जांच में जुटे वन अधिकारी
Tusk Elephant In Balod: बालोद में दंतैल हाथी की दस्तक से दहशत, 12 गांवों में हाई अलर्ट

हाथियों पर वन विभाग की नजर: हाथियों के गांव के आस-पास घूमने से वन विभाग हरकत में आया और विभाग की टीम हाथियों के मूवमेंट की निगरानी रख रही है साथ ही ग्रामीणों को हाथियों के पास नहीं जाने की सलाह भी दी जा रही है.वन परिक्षेत्र अधिकारी खड़गवां अर्जुन सिंह ने बताया कि हाथियों से हुए धान की फसल नुकसान का आंकलन कराया जाएगा। उसके बाद ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले 13 हाथियों का दल पहुंच गया था. ग्रामीणों ने अभी चैन की सांस ली ही थी कि फिर से हाथी पहुंच गए.

कोरिया: जिले में हाथियों का उत्पात एक बार फिर से शुरू हो गया है. हाथियों के दो दल कोरिया वन मंडल के गांवों में उत्पात मचा रहे हैं. हाथियों ने धान की फसल को भी बर्बाद कर दिया है.

हाथियों के दल ने बर्बाद की धान की फसल: वन परिक्षेत्र बैकुण्ठपुर के कक्ष क्रमांक 622 में हाथियों के दो दल पहुंचे हैं. इन दोनों दलों में कई हाथियों के होने की सूचना है. दो हाथी खड़गवा वन परिक्षेत्र के देवाडांड बीट के सलका जंगल में तालाब के पास घूम रहे हैं. कुछ हाथी कोरिया वन मंडल की सीमा के पास जंगल में मौजूद है. खड़गवा के पास मौजूद हाथियों ने ग्रामीणों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. रातभर जागकर घरों और फसलों की रखवाली कर रहे हैं.

Elephants On National Highway In Korba: कोरबा में हाईवे पर हाथियों का धावा, थम गए वाहनों के पहिए !
Elephant Dies Of Electrocution: रायगढ़ में करंट से हाथी की मौत, जांच में जुटे वन अधिकारी
Tusk Elephant In Balod: बालोद में दंतैल हाथी की दस्तक से दहशत, 12 गांवों में हाई अलर्ट

हाथियों पर वन विभाग की नजर: हाथियों के गांव के आस-पास घूमने से वन विभाग हरकत में आया और विभाग की टीम हाथियों के मूवमेंट की निगरानी रख रही है साथ ही ग्रामीणों को हाथियों के पास नहीं जाने की सलाह भी दी जा रही है.वन परिक्षेत्र अधिकारी खड़गवां अर्जुन सिंह ने बताया कि हाथियों से हुए धान की फसल नुकसान का आंकलन कराया जाएगा। उसके बाद ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले 13 हाथियों का दल पहुंच गया था. ग्रामीणों ने अभी चैन की सांस ली ही थी कि फिर से हाथी पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.