एमसीबी: एमसीबी में खड़गवां के जंगलों में घूम रहे 2 हाथियों ने घरों को अपना निशाना बनाया है. हाथियों के आमद से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों के एक दल को वन परिक्षेत्र खड़गवां के बीट देवाडांड के बेलकामार गांव में घूमते देखा गया है. हालांकि अभी तक हाथियों ने किसी तरह की जनहानि नहीं की है. वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों को किसी प्रकार भी छेड़खानी ना करने की हिदायत दी है.
लगातार बनी रहती है हथियों की दहशत: वन परिक्षेत्र खड़गवां में अक्सर हाथियों की आमद बनी रहती है. हाथियों के विचरण और ग्रामीणों के घरों को तोड़ने की खबरें इस क्षेत्र में आम हो गई हैं. यहां के घने जंगलों में हाथियों को अक्सर देखा जाता है. वन परिक्षेत्र खड़गवां में आमतौर पर कोरबा, कटघोरा से प्रवेश करने वाले हाथियों के दल को विचरण करते हुए देखा जा सकता है. वन परिक्षेत्र खड़गवां में हाथी अक्सर खाने की तलाश में जंगलों के पास ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण करते हुए पहुंच जाते हैं और महुआ खाने के लिए ग्रामीणों के घरों को भी नुकसान पहुंचाते हैं.
यह भी पढ़ें: MCB Elephants मनेंद्रगढ़ के खड़गवां में हाथियों का उत्पात, मकानों को तोड़ा, फसल रौंदा
पिछले साल की तरह ही इस साल भी वन परिक्षेत्र बहरासी में हाथियों की दहशत बनी हुई है. वन परिक्षेत्र बहरासी के रांपा बीट में पहुंचे 3 हाथियों के दल ने ग्रमीण शिवमंगल के घर को तोड़कर घर में रखे महुआ और अनाज को खा लिया. ग्रामीणों ने जब शोर मचाया, तब हाथी जंगलों की तरफ भाग गए. लेकिन खाने की तलाश में फिर से हाथियों के गांव में आने की संभावना बनी हुई है.