एमसीबी: एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ में एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश मिलने से हडकंप मच गया है. निजी अस्पताल के करीब बुजुर्ग का शव मिला. ठंड लगने से मौत होना बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया person died due to cold
शासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं: वैसे तो ठंड के महीनों में शासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती है. लेकिन इस ठंड में ना ही नगर पंचायत और ना ही नगर निगम की ओर से ऐसी कोई व्यवस्था की गई है. बहुत से ऐसे ही बुजर्ग हैं जिनके पास ठीक से खाने, पहनने, ओढ़ने बिछाने को भी नहीं है. वे आपने गुजरा यहां वहां मांग कर करते हैं. लेकिन आज के समय में जो व्यवस्था शासन प्रसाशन को करनी चाहिए. वो हो नहीं हो पा रहा है. अगर इस बुजुर्ग के पास अलाव के साथ कुछ और व्यवस्था होती तो आज शायद यह बुजुर्ग जीवित होता. आब देखना होगा कि इस ठंड में ऐसे निसहाय लोगों के लिए शासन प्रसाशन क्या व्यवस्था करती है.
यह भी पढें: MCB News भरतपुर में तेंदुए के हमले में महिला की मौत
कलेक्टर ने कारवाई का आश्वाशन दिया: इस संबंध में जब एमसीबी जिला कलेक्टर पीएस ध्रुव से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि "जनपद पंचायत के सीओ से जानकारी लेकर कारवाई की जाएगी."