कोरिया: वन मंडल मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र जनकपुर में गाय चराने जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर (Elderly dies due to bear attack in Korea)दिया. भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें: कोरिया में बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजपा का प्रदर्शन
भालू के हमले से हुई मौत: वन परिक्षेत्र जनकपुर के अंतर्गत आने वाले छिरहा में रहने वाला रामप्रसाद जंगल में गाय चराने गया हुआ था. इसी दौरान अचानक भालू ने उस पर हमला कर (bear attack in Korea) दिया. भालू के हमले से बुरी तरह जख्मी रामप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रामप्रसाद सुबह करीब 7 बजे गाय चराने पास के जंगल गया हुआ था. इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. ज्यादा खून बह जाने और गंभीर हालत के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे जंगल पहुंचे, जहां रामप्रसाद का शव पड़ा हुआ था. घटना स्थल पर भालू के पंजे के निशान मिले हैं. इससे अनुमान लगाया जा रहा है की भालू के हमले से ही मृतक की जान गई है. घटना की सूचना मिलते ही जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची (janakpur police) और शव का पोस्टमार्टम कराया.