ETV Bharat / state

Dussehra 2022: पानी के बीच विशाल रावण - koriya kalri

ravan statue on the island कोरिया जिले के कोरिया कालरी के मध्य में बने विशाल जलाशय के बीच में बने टापू पर गहरे पानी के बीच जोखिम उठाकर रावण बनाया गया. यहां लोगों को पुरातन लंकापुरी की याद दिला देता है. लेकिन इस विशाल जलाशय के मध्य में रावण बनाना इतना आसान काम नहीं होता है.

ravan statue on the island of reservoir in koriya kalri
पानी के बीच विशाल रावण
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 10:02 PM IST

कोरिया: रावण दहन समिति के कलाकार जोखिम उठाते हुए खाली पीपो के सहारे एक-एक सामान ले जाकर विशालकाय रावण को तैयार करते हैं. रावण दहन को देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी आते हैं. जिससे यहां की व्यवस्था संभालना भी प्रशासन के लिए चुनौती साबित होता है. ravan statue on the island

पानी के बीच विशाल रावण
आयोजक सनी कुमार ने बताया कि पिछले 40 - 50 वर्षों से अधिक पोखरी के बीच में रावण दहन का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया जाता रहा है. जिसमें सुरक्षा का पर्याप्त ध्यान रखने से अभी तक किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई है. इस आयोजन में लोगों के साथ-साथ प्रशासन का सहयोग मिलता है.Dussehra 2022

कोरिया: रावण दहन समिति के कलाकार जोखिम उठाते हुए खाली पीपो के सहारे एक-एक सामान ले जाकर विशालकाय रावण को तैयार करते हैं. रावण दहन को देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी आते हैं. जिससे यहां की व्यवस्था संभालना भी प्रशासन के लिए चुनौती साबित होता है. ravan statue on the island

पानी के बीच विशाल रावण
आयोजक सनी कुमार ने बताया कि पिछले 40 - 50 वर्षों से अधिक पोखरी के बीच में रावण दहन का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया जाता रहा है. जिसमें सुरक्षा का पर्याप्त ध्यान रखने से अभी तक किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई है. इस आयोजन में लोगों के साथ-साथ प्रशासन का सहयोग मिलता है.Dussehra 2022
Last Updated : Oct 5, 2022, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.