ETV Bharat / state

korea latest news: चिरमिरी में नशीली दवाओं के साथ सौदागर गिरफ्तार

एमसीबी के चिरमिरी थाना क्षेत्र में नशीली दवाओं को बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से काफी मात्रा में नशीली दवाओं को भी बरामद कर लिया गया है.

Drug peddler arrested in Chirmiri
नशीली दवाओं का सौदागर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 10:37 PM IST

नशीली दवाओं का सौदागर गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: 21 जनवरी 2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना चिरमिरी के अंतर्गत हल्दीबाडी निवासी विनय तिवारी, जो कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया है. फिर से नशीली दवाओं का व्यापार कर रहा है. अभी भी उसके पास नशीला इंजेक्शन और दवाई है. उसे बेचने के लिये वह गैस गोदाम हल्दीबाडी के आगे रोड में ग्राहक की तलाश कर रहा है. मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर संदेही युवक को पकड़ लिया.

भारी मात्रा में नशे का दवाई बरामद: संदेही युवक की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से कुल 65 नग ब्यूप्रेनॉर्फिन (02-02 एमएल) और एवील इंजेक्शन 10-10 एमएल वायल 42 नग बरामद किया गया है. आरोपी द्वारा नशीली दवाओं को चिरमिरी लाकर बेचना स्वीकार किया गया. एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: कवर्धा में नशा के सौदागर गिरफ्तार, नशीली इंजेक्शन बरामद

क्या कहते हैं अफसर: चिरमिरी पुलिस थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला के द्वारा बताया कि "पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक एमसीबी द्वारा अवैध कारोबार और चलाया जा रहा है. पुलिस को लगातार अवैध कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. हम लगातार इस प्रकार की कार्रवाई करते आ रहे हैं. अगर इस प्रकार का अपराधिक कार्य करते कोई नजर आता है, तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें. जिस पर पुलिस जानकारी देने वाले को गुप्त रखकर नशीली पदार्थ बेचने वाले आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करेगी.

कवर्धा में नशा के सौदागर गिरफ्तार: कवर्धा पुलिस ने नशीली इंजेक्शन और दवा की बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी गयासुद्दीन उर्फ छोटू को न्यायायल में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे का कहना है कि आगे भी इस तरह की अभियान जारी रहेगी.

नशीली दवाओं का सौदागर गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: 21 जनवरी 2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना चिरमिरी के अंतर्गत हल्दीबाडी निवासी विनय तिवारी, जो कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया है. फिर से नशीली दवाओं का व्यापार कर रहा है. अभी भी उसके पास नशीला इंजेक्शन और दवाई है. उसे बेचने के लिये वह गैस गोदाम हल्दीबाडी के आगे रोड में ग्राहक की तलाश कर रहा है. मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर संदेही युवक को पकड़ लिया.

भारी मात्रा में नशे का दवाई बरामद: संदेही युवक की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से कुल 65 नग ब्यूप्रेनॉर्फिन (02-02 एमएल) और एवील इंजेक्शन 10-10 एमएल वायल 42 नग बरामद किया गया है. आरोपी द्वारा नशीली दवाओं को चिरमिरी लाकर बेचना स्वीकार किया गया. एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: कवर्धा में नशा के सौदागर गिरफ्तार, नशीली इंजेक्शन बरामद

क्या कहते हैं अफसर: चिरमिरी पुलिस थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला के द्वारा बताया कि "पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक एमसीबी द्वारा अवैध कारोबार और चलाया जा रहा है. पुलिस को लगातार अवैध कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. हम लगातार इस प्रकार की कार्रवाई करते आ रहे हैं. अगर इस प्रकार का अपराधिक कार्य करते कोई नजर आता है, तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें. जिस पर पुलिस जानकारी देने वाले को गुप्त रखकर नशीली पदार्थ बेचने वाले आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करेगी.

कवर्धा में नशा के सौदागर गिरफ्तार: कवर्धा पुलिस ने नशीली इंजेक्शन और दवा की बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी गयासुद्दीन उर्फ छोटू को न्यायायल में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे का कहना है कि आगे भी इस तरह की अभियान जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.