कोरिया: डॉक्टर संजय सिंह पर घर में लगे फूल को तोड़ने पर 11 साल के बच्चे की पिटाई करने का आरोप लगा है. मामला मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा इलाके का है. बच्चे की मां का कहना है कि इस पिटाई से मासूम आधे घंटे तक बेहोश रहा. आरोपी डॉक्टर संजय सिंह केंद्रीय चिकित्सालय में पदस्थ है. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बच्चे को इलाज के आधे घंटे बाद आया होश
आरोप है कि बच्चा डॉक्टर की बगिया में लगे फूल को तोड़ रहा था. इसे देखकर उसे तेज गुस्सा आया और उसने बच्चे की पिटाई की. पिटाई के बाद मासूम बेहोश हो गया. इसके बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां बच्चे को इलाज के आधे घंटे बाद होश आया.
बैंक में रुपये जमा कराने आई महिला के 70 हजार पार
डॉक्टर ने आरोपों को बताया गलत
वहीं केंद्रीय चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर संजय सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. डॉक्टर का कहना है कि बच्चा चोरी करने की नीयत से घुसा था, जिसके फुटेज सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कोई मारपीट नहीं की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.