ETV Bharat / state

कोरिया: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न - कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षण

कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू कर दी गई है. राज्य के 7 जिलों में इसके लिए ड्राई रन भी हुआ है. कोरिया जिले में कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया का जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान कलेक्टर सत्यनारायण राठौर भी मौजूद थे.

District level training completed for corona vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:26 PM IST

कोरिया: कोविड-19 टीकाकरण करने के लिए कलेक्टर एसएन राठौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्यकर्मियों को विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के अमृतधारा में जिला स्तरीय कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रशिक्षण दिया गया. टीकाकरण करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई.

कलेक्टर सत्यनारायण राठौर ने बताया कि सभी विभागों के बीच आपसी तालमेल बनाकर प्रथम चरण के दौरान टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन के टीकाकरण के दौरान मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए गये हैं. इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: 'पूरे देश को फ्री वैक्सीन देने का स्वागत लेकिन पहले घोषणा करनी थी'

पहले चरण की तैयारी

सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में चिकित्सकों से लेकर, आंगनबाड़ी कर्मचारियों, मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं, आईसीडीएस कर्मचारियों, नर्सिग स्टाफ का टीकाकरण किया जाएगा. जिले में पहले चरण के दौरान कुल 5 हजार 782 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जाना है. जिसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. इसमें 1 हजार 468 हेल्थ केयर वर्कर, 1 हजार 365 आंगनबाड़ी वर्कर, 2 हजार 682 मितानिनें, एनएचएम के 124 तथा नर्सिग कालेज के 117 और आईसीडीएस के 26 कर्मचारी को टीका लगाया जाना है.

सेंटर किए जा रहे तैयार

वैक्सीनेशन के लिए कुल 48 केन्द्रों में लगभग 240 लोगों की तैनाती रहेगी. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस.एस. सिंह ने प्रशिक्षण में दवा के रखरखाव और सावधानी रखने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दवा को न्यूनतम दो और अधिकतम आठ डिग्री तापमान में रखना है. जिले में कोविड टीकाकरण के लिए कुल 24 कोल्ड चेन स्टोर बनाये गए हैं. जिसमें से जिला स्तर पर 1 वैक्सीन संग्रहण केन्द्र, 18 कोल्ड चेन पाइंट सहित 5 नए कोल्ड चेन पाइंट बनाये गए हैं

कोरिया: कोविड-19 टीकाकरण करने के लिए कलेक्टर एसएन राठौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्यकर्मियों को विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के अमृतधारा में जिला स्तरीय कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रशिक्षण दिया गया. टीकाकरण करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई.

कलेक्टर सत्यनारायण राठौर ने बताया कि सभी विभागों के बीच आपसी तालमेल बनाकर प्रथम चरण के दौरान टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन के टीकाकरण के दौरान मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए गये हैं. इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: 'पूरे देश को फ्री वैक्सीन देने का स्वागत लेकिन पहले घोषणा करनी थी'

पहले चरण की तैयारी

सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में चिकित्सकों से लेकर, आंगनबाड़ी कर्मचारियों, मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं, आईसीडीएस कर्मचारियों, नर्सिग स्टाफ का टीकाकरण किया जाएगा. जिले में पहले चरण के दौरान कुल 5 हजार 782 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जाना है. जिसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. इसमें 1 हजार 468 हेल्थ केयर वर्कर, 1 हजार 365 आंगनबाड़ी वर्कर, 2 हजार 682 मितानिनें, एनएचएम के 124 तथा नर्सिग कालेज के 117 और आईसीडीएस के 26 कर्मचारी को टीका लगाया जाना है.

सेंटर किए जा रहे तैयार

वैक्सीनेशन के लिए कुल 48 केन्द्रों में लगभग 240 लोगों की तैनाती रहेगी. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस.एस. सिंह ने प्रशिक्षण में दवा के रखरखाव और सावधानी रखने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दवा को न्यूनतम दो और अधिकतम आठ डिग्री तापमान में रखना है. जिले में कोविड टीकाकरण के लिए कुल 24 कोल्ड चेन स्टोर बनाये गए हैं. जिसमें से जिला स्तर पर 1 वैक्सीन संग्रहण केन्द्र, 18 कोल्ड चेन पाइंट सहित 5 नए कोल्ड चेन पाइंट बनाये गए हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.