एमसीबी : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिरमिरी दौरे के दौरान चिरमिरी में एडवेंचर पार्क बनाने की घोषणा की थी. जिस पर अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया. जिसे लेकर आज एमसीबी जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के विधायक विनय जायसवाल, महापौर कंचन जायसवाल, कलेक्टर पीएस ध्रुव सहित जिले के विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जिले में एडवेंचर पार्क रुप लेने लगेगा.आपको बता दें कि शासन ने एडवेंचर पार्क के लिए राशि जारी कर दी है.
क्यों एडवेंचर पार्क बनने में आई रुकावट : एडवेंचर पार्क को लेकर कभी एसईसीएल तो कभी वन विभाग की बात सामने आती रही कि इनकी लीज की जमीन है. तो कभी दूसरी बाधा सामने आने लगी. आज की बैठक के बाद सहमति बन गई और बहुत जल्द एडवेंचर पार्क का कार्य शुरू होगा. वहीं विधायक विनय जायसवाल का कहना है कि बहुप्रतीक्षित एडवेंचर पार्क की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी. 40 करोड़ रुपये की लागत इसमें आएगी. इसकी प्रक्रिया 2019 से चालू हुई. तत्कालीन कलेक्टर के साथ बैठक हुई. लेकिन भाजपा के नेताओं ने विरोध किया. बताया गया की कोलबेल्ट एरिया है. जिस पर काम शुरू करने में देर हुआ. आज सभी अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद एसईसीएल और राज्यों की भूमि की बात पर एनओसी देने की बात हुई जल्द ही काम शुरू होगा.''
ये भी पढ़ें- चिरमिरी में तहसील कार्यालय का उद्घाटन
सीएम की घोषणा के बाद अब होगा काम शुरु : वहीं कलेक्टर पीएस ध्रुव का कहना है कि '' मुख्यमंत्री जी की घोषणा है. घोषणा पर अमल किया जाना है. जिस पर शासन से राशि जारी किया गया है जमीन सम्बंधित बातों को लेकर बैठक किया गया था. एक सप्ताह के अंदर पूरा प्लान तैयार किया जाएगा .पुराने डीपीआर पर संशोधन कर काम को आगे लेकर जाएंगे.''