मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी: छिपछिपी उप स्वस्थ केंद्र मे तैनात महिला स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के साथ रेप मामले में राजनीतिक दलों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस कड़ी में बीजेपी महिला मोर्चा के आह्वान पर नगर पंचायत झगराखांड़ के चौराहे पर प्रशासन का पुतला फूंका है. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एसडीएम से कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा व फांसी की सजा की मांग की है. घटना मे शामिल और फरार आरोपी को गिरफ्तार करने और सभी अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: MCB: छिपछिपी उप स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ रेप, तीन आरोपी गिरफ्तार एक फरार
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी लामबंद: महिला सीएचओ के रेप मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी लामबंद है. सुरक्षा की मांग कर्मचारियों ने उठाई है. वही 26 अक्टूबर तक शासन प्रशासन मांग के अनुसार कदम न उठाया तो काम का बहिस्कार करने की घोषणा करके शासन के खिलाफ प्रदर्सन करेंगे.
जानें कैसे हुई घटना: मनेंद्रगढ़ के छिपछिपी उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है. रेप के आरोपी चाकू की नोक पर घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी ने रेप का विडियो भी बनाया है. पुलिस मामले को दर्ज कर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी में नाबालिग भी शामिल हैं.
गौरतलब हो कि जिले में एक ही महीने में दुष्कर्म का यह दूसरा मामला सामने आया है. जिस पर भारतीय जनता पार्टी भूपेश सरकार पर सीधा आरोप लगाया है. वर्तमान सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ बना दिया है.