कोरिया: जिले के सोनहत ब्लॉक में मनरेगा में काम कर रहे मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 10 से ज्यादा मजदूर बिजली की चपेट में आकर बेहोश हो गए. सभी को इलाज के लिए सोनहत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये पूरा मामला लोनहत ब्लॉक के आमाडोली गांव का है.
एक की मौत 10 से ज्यादा घायल
बता दें कि सोनहत ब्लॉक के चंदहा पंचायत में कुछ मजदूर मनरेगा के तहत काम कर रहे थे. जहां अचानक काम कर रहे मजदूरों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसके चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं 10 ज्यादा घायल हो गए हैं.
डेम निर्माण का चल रहा था काम
मजदूरों ने बताया कि गांव में रोजगार गारंटी योजना के तहत डैम निर्माण का काम चल रहा था, तभी अचानक से मौसम खराब हुआ और बारिश होने लगी. काम में लगे मजदूर सीमेंट ढकी त्रिपाल के नीचे जाकर छिप गए थे. जहां अचानक आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने घायलों को सोनहत हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं दो गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर कर किया गया है.