कोरिया: मनेंद्रगढ़ में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की स्थापना की कवायद शुरू कर दी गई है. ग्राम पंचायत चैनपुर में मेडिकल कालेज की चयनित भूमि का अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति, डॉ. लखन सिंह, डॉ. परमानंद अग्रवाल, एसडीएम नयनतारा सिंह के साथ राजस्व टीम ने निरीक्षण किया. मेडिकल अधिकारियों निरीक्षण करने स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी होते दिख रही है.
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन पहुंचे मनेंद्रगढ़
अबिकापुर से पहुंचे डीन डॉ. रमनेश मूर्ति ने बताया किए राजस्व अधिकारियों के साथ जमीन का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन NMC के मापदंडों के हिसाब से भूमि का चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगले 20 साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जमीन की स्थिति और जगह का चयन किया जाएगा.
मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की नापजोख का काम शुरू
वर्षों पुरानी मांग अब होगी पूरी
लंबे समय से मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद की जा रही है .साल 2011 में केंद्र सरकार मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया था. साल 2011 में चरचा कॉलरी में एक कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन केंद्रीय राज्य मंत्री और वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग की थी. कार्यक्रम में मौजूद तत्कालीन केंद्रीय कोयला मंत्री प्रकाश जायसवाल ने चरचा कॉलरी जिला कोरिया में एससीईएल के कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज खोले जाने का ऐलान किया था. हाल ही केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है.