ETV Bharat / state

कोरिया में फांसी के फंदे में लटका मिला महिला का शव - chhattisgarh news

कोरिया जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र के गढ़वार गांव में पेड़ में फांसी के फंदे से लटका महिला का शव मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dead body of woman found hanging in koriya
फांसी के फंदे मे लटकता मिला महिला का शव
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 11:18 AM IST

कोरिया: जिले के थाना क्षेत्र जनकपुर में पेड़ से लटका महिला का शव मिला है. मृतका का नाम जयमंत्री पाव बताया जा रहा है. बीती शाम घर से महिला खेत जाने की बात कहकर निकली और दोबारा घर नहीं लौटी. उस दिन रात भर परिजनों और गांव वालों ने महिला की खोजबीन की लेकिन महिला का पता नहीं चला. दूसरे दिन खेत में पेड़ से लटका महिला का शव मिला. पुलिस जांच में जुट गई है.

dead body of woman found hanging in koriya
कोरिया क्राइम न्यूज

जगदलपुर में जादू टोना के शक में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर

पुलिस के मुताबिक जनकपुर थाना अन्तर्गत ग्राम गढ़वार के पटपर टोला निवासी तीरथ पाव की पत्नी जयमंत्री पाव शाम करीब 5 बजे अपने घर में ये बोल कर निकली की खेत में रखा फावड़ा लेने जा रही है. यह कहकर वो खेत की ओर चली गयी. देर शाम तक जब वो घर नहीं लौटी तो परिजनों और पड़ोसियों ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन महिला का कहीं पता नहीं चला. दूसरे दिन सुबह लगभग 9 बजे जयमंत्री पाव का शव गांव के हेतराम पाव के खेत के पास पेड़ से लटका मिला.

पड़ोसी के साथ एक साल पहले फरार पत्नी जब लौटी तो पति से नहीं हुआ बर्दाश्त, तलवार से मार डाला

मृतका के पति की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. जनकपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पड़ोसियों और जिसके खेत से लगे पेड़ में महिला का शव लटका मिला. उससे भी पूछताछ कर रही हैं.

कोरिया: जिले के थाना क्षेत्र जनकपुर में पेड़ से लटका महिला का शव मिला है. मृतका का नाम जयमंत्री पाव बताया जा रहा है. बीती शाम घर से महिला खेत जाने की बात कहकर निकली और दोबारा घर नहीं लौटी. उस दिन रात भर परिजनों और गांव वालों ने महिला की खोजबीन की लेकिन महिला का पता नहीं चला. दूसरे दिन खेत में पेड़ से लटका महिला का शव मिला. पुलिस जांच में जुट गई है.

dead body of woman found hanging in koriya
कोरिया क्राइम न्यूज

जगदलपुर में जादू टोना के शक में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर

पुलिस के मुताबिक जनकपुर थाना अन्तर्गत ग्राम गढ़वार के पटपर टोला निवासी तीरथ पाव की पत्नी जयमंत्री पाव शाम करीब 5 बजे अपने घर में ये बोल कर निकली की खेत में रखा फावड़ा लेने जा रही है. यह कहकर वो खेत की ओर चली गयी. देर शाम तक जब वो घर नहीं लौटी तो परिजनों और पड़ोसियों ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन महिला का कहीं पता नहीं चला. दूसरे दिन सुबह लगभग 9 बजे जयमंत्री पाव का शव गांव के हेतराम पाव के खेत के पास पेड़ से लटका मिला.

पड़ोसी के साथ एक साल पहले फरार पत्नी जब लौटी तो पति से नहीं हुआ बर्दाश्त, तलवार से मार डाला

मृतका के पति की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. जनकपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पड़ोसियों और जिसके खेत से लगे पेड़ में महिला का शव लटका मिला. उससे भी पूछताछ कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.