कोरिया: एक ओर सरकार जहां अपने किए विकास कार्यों को गिनाते नहीं थकती, तो वहीं दूसरी तरफ कई गांव ऐसे हैं. जहां के लोग अंधेरे के साए में जीने को मजबूर हैं. ऐसा ही हाल कोरिया के बौरीडांड़ गांव का है जहां, बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पिछले एक साल से लोग अंधेरे में गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं गांव में शाम होते ही अंधेरा हो जाता है. जिससे स्कूली बच्चों को पढ़ाई में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
मामले में बौरीडांड़ के लोगों का कहना है कि 'बिजली विभाग ने गांव में पोल और ट्रांसफार्मर लगा दिए हैं, लेकिन उसमें घटिया तार लगा दिया, जो शार्ट सर्किट की वजह से जलकर खराब हो गए हैं, जिससे गांव पिछले एक साल से अंधेरा पड़ा हुआ है. इतना ही नहीं गांव में अंधेरा होने के कारण जंगली जानवरों का भी डर सताते रहता है.
बिजली विभाग पर अनदेखी का आरोप
वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 'गांव में बिजली की समस्या को लेकर कई मर्तबा बिजली विभाग से लेकर विधायक तक को समस्या सुना चुके हैं, लेकिन किसी ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है. जब मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई, तो अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है.
स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
बहरहाल, बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा अब गांव के भोले-भाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है, जो सिस्टम पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर कुछ ही दिनों में बच्चों के बोर्ड परीक्षा होने हैं, लेकिन बिजली विभाग और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का उदासीन रवैया ग्रामीणों पर भारी पड़ रहा है.