ETV Bharat / state

Jhumka jal mahotsav of Koriya : झुमका जल महोत्सव में झूमे विधायक और अफसर - संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव

दो दिवसीय कोरिया झुमका जल महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ. इसी कड़ी में बुधवार रात को बॉलीवुड सिंगर सुखबीर ने अपने गानों से लोगों को दीवाना बनाया. इस दौरान कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव और भरतपुर क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो मौजूद थे. विधायक गुलाब कमरो ने डांस कर लोगों का मनोरंजन किया.

Jhumka jal mahotsav of Koriya
झुमका जल महोत्सव झूमे विधायक और अफसर
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 7:43 PM IST

कोरिया : झुमका जल महोत्सव का समापन हो चुका है. समापन कार्यक्रम में सिंगर सुखबीर ने अपनी प्रस्तुति दी. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों और कलाकारों के शानदार प्रस्तुतियों का लोगों ने खूब आनंद लिया. शाम ढलते ही लोगों की भीड़ कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचने लगी. देर रात लेजर लाइट का प्रदर्शन किया गया, जिसमें शिव तांडव दिखाया गया.

शिव तांडव के बाद कार्यक्रम की प्रस्तुति: समापन अवसर पर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. जिससे लोगों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया. कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर सुखबीर सिंह के गानों में लोग डांस करते दिखाई दिखे. देर रात तक बॉलीवुड कलाकार के साथ लोग जमकर नाचे. भरतपुर विधायक गुलाब कमरो ने भी अधिकारियों के साथ अपने कदम थिरकाएं.


पुरातन परंपरा को बचाना भूपेश सरकार का लक्ष्य : झुमका महोत्सव पर सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि ''जब से हमारी कांग्रेस की सरकार आई है. भूपेश बघेल और हम सब का एक ही मकसद है कि हमारी परंपरा को बचाना है. उसे जीवित रखना और आने वाली पीढ़ियों को बताना कि ये हमारी परम्परा है." कार्यक्रम के लास्ट में सभी ने बॉलीबुड कलाकार सुखबीर सिंह के गानों का आनंद लिया.

ये भी पढ़ें- झुमका जल महोत्सव में शामिल होने आए सिंगर विनोद राठौड़ की युवा संगीतकारों को नसीहत

पहले दिन छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने जमाय था रंग : झुमका महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने समां बांधा था. छत्तीसगढ़ी कलाकार आरू साहू के गीतों पर लोग झूमे. छत्तीसगढ़ी भजन के साथ ही सूफी बानगी भी सजी. स्कूली बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियां देख लोग जोश से भर उठे. झुमका जल महोत्सव की खुमारी का अंदाज लोगों की भीड़ देखकर लगाया जा सकता था. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी कलाकार सुनील मानिकपुरी और अनुज शर्मा की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा. वहीं ओडिसी नृत्यांगना पूर्णाश्री राउत और बॉलीवुड कलाकार विनोद राठौर के गीतों से दर्शक झूमे उठे.

सिंगर सुखबीर के गीतों पर छिरकते रहे लोग

कोरिया : झुमका जल महोत्सव का समापन हो चुका है. समापन कार्यक्रम में सिंगर सुखबीर ने अपनी प्रस्तुति दी. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों और कलाकारों के शानदार प्रस्तुतियों का लोगों ने खूब आनंद लिया. शाम ढलते ही लोगों की भीड़ कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचने लगी. देर रात लेजर लाइट का प्रदर्शन किया गया, जिसमें शिव तांडव दिखाया गया.

शिव तांडव के बाद कार्यक्रम की प्रस्तुति: समापन अवसर पर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. जिससे लोगों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया. कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर सुखबीर सिंह के गानों में लोग डांस करते दिखाई दिखे. देर रात तक बॉलीवुड कलाकार के साथ लोग जमकर नाचे. भरतपुर विधायक गुलाब कमरो ने भी अधिकारियों के साथ अपने कदम थिरकाएं.


पुरातन परंपरा को बचाना भूपेश सरकार का लक्ष्य : झुमका महोत्सव पर सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि ''जब से हमारी कांग्रेस की सरकार आई है. भूपेश बघेल और हम सब का एक ही मकसद है कि हमारी परंपरा को बचाना है. उसे जीवित रखना और आने वाली पीढ़ियों को बताना कि ये हमारी परम्परा है." कार्यक्रम के लास्ट में सभी ने बॉलीबुड कलाकार सुखबीर सिंह के गानों का आनंद लिया.

ये भी पढ़ें- झुमका जल महोत्सव में शामिल होने आए सिंगर विनोद राठौड़ की युवा संगीतकारों को नसीहत

पहले दिन छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने जमाय था रंग : झुमका महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने समां बांधा था. छत्तीसगढ़ी कलाकार आरू साहू के गीतों पर लोग झूमे. छत्तीसगढ़ी भजन के साथ ही सूफी बानगी भी सजी. स्कूली बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियां देख लोग जोश से भर उठे. झुमका जल महोत्सव की खुमारी का अंदाज लोगों की भीड़ देखकर लगाया जा सकता था. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी कलाकार सुनील मानिकपुरी और अनुज शर्मा की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा. वहीं ओडिसी नृत्यांगना पूर्णाश्री राउत और बॉलीवुड कलाकार विनोद राठौर के गीतों से दर्शक झूमे उठे.

Last Updated : Jan 19, 2023, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.