ETV Bharat / state

Councilor By election in Khongapani: भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द, कांग्रेस विधायक पर षड़यंत्र का आरोप

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 7:39 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 8:57 PM IST

एमसीबी के खोंगापानी नगर पंचायत होने वाले पार्षद उपचुनाव से पहले नाटकीय मोड़ आ गया है. कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर जहां भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर नामांकन रद्द करने को लेकर भाजपाइयों ने कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो पर षड़यंत्र का आरोप लगाया है.

nomination of BJP candidate cancel
भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द
भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द

एमसीबी: खोंगापानी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में होने वाले पार्षद उपचुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज कर दिया गया. कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेंद्र कोल ने रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित शिकायत के साथ ही भाजपा प्रत्याशी के वन विभाग में मानदेय लेने के दस्तावेज पेश किए थे. इस पर नगरपालिका अधिनियम के तहत भाजपा प्रत्याशी दुर्योधन सिंह का नामांकन खारिज कर दिया गया. इस कार्रवाई को लेकर भाजपा ने स्थानीय विधायक गुलाब कमरो पर साजिश का आरोप लगाया.

मानदेय पर काम करने वाले को चुनाव लड़ने से रोकना गलत: भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी ने कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो पर आरोप लगाते हुए कहा कि "विधायक के द्वारा षडयंत्र कर भाजपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज कराया गया है. इसकी लड़ाई हम न्यायलय तक लड़ेंगे और जहां जाना पड़ा हम जाएंगे. सबसे बड़ी बात यह है की मानदेय पर काम करने वाले को आखिर शासन प्रशासन चुनाव लड़ने के लिए कैसे रोक कर सकता है. वह कलेक्टर दर पर काम करने वाला एक मजदूर है, जिसे कभी भी काम से निकाला जा सकता है. उस पर आरोप है की शासकीय कर्मचारी होने के कारण इसका नामांकन खारिज किया गया है."

सरकारी कर्मचारी नहीं, मजदूर हूं: भाजपा प्रत्याशी दुर्योधन सिंह ने कहा कि "मेरे साथ अन्याय किया जा रहा है. मैं कलेक्टर दर से काम करने वाला एक मजदूर हूं. मुझे कलेक्टर दर के हिसाब से दैनिक वेतन दिया जाता है. मैं कोई सरकारी कर्मचारी नहीं हूं. मेरे साथ षड्यंत्र करके नामांकन निरस्त कराया गया है."

बिलासपुर में आदर्श आचार संहिता लागू, 5 सरपंच और 12 पंच के लिए 27 जून को उपचुनाव
Raipur News: नगरपालिका उपचुनाव का शड्यूल जारी
कवर्धा में त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव, वोटिंग की सारी तैयारियां पूरी

भाजपा के आरोप सरासर गलत: कांग्रेस के जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि "भाजपाइयों की ओर से जो आरोप लगाया जा रहा है, वह सरासर गलत है. हमारे विधायक ऐसा काम कर ही नहीं सकते. जो हुआ है वह रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा किया गया है. दस्तावेजों की पूरी छानबीन करके उनका नामांकन रद्द किया गया है."

जानिए नामांकन रद्द होने की ये है असली वजह: रिटर्निंग ऑफिसर शशिकांत पांडेय ने बताया कि "नियम के मुताबिक छानबीन करके नामांकन को रद्द किया गया है. नामांकन इनको 4 बजे से पहले भरना था लेकिन इन्होंने ऑनलाइन 4 बजे के बाद अपना नामांकन भरा था. इसलिए उनका नामांकन रद्द किया है."

कांग्रेस प्रत्याशी की निर्विरोध जीत: खोंगापानी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में होने वाले पार्षद उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम डेट 11 जून तय थी. मतदान की संभावित डेट 27 जून थी, लेकिन भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होते ही मैदान में इकलौते बचे कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेंद्र कोल निर्विरोध चुन लिए गए.

भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द

एमसीबी: खोंगापानी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में होने वाले पार्षद उपचुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज कर दिया गया. कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेंद्र कोल ने रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित शिकायत के साथ ही भाजपा प्रत्याशी के वन विभाग में मानदेय लेने के दस्तावेज पेश किए थे. इस पर नगरपालिका अधिनियम के तहत भाजपा प्रत्याशी दुर्योधन सिंह का नामांकन खारिज कर दिया गया. इस कार्रवाई को लेकर भाजपा ने स्थानीय विधायक गुलाब कमरो पर साजिश का आरोप लगाया.

मानदेय पर काम करने वाले को चुनाव लड़ने से रोकना गलत: भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी ने कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो पर आरोप लगाते हुए कहा कि "विधायक के द्वारा षडयंत्र कर भाजपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज कराया गया है. इसकी लड़ाई हम न्यायलय तक लड़ेंगे और जहां जाना पड़ा हम जाएंगे. सबसे बड़ी बात यह है की मानदेय पर काम करने वाले को आखिर शासन प्रशासन चुनाव लड़ने के लिए कैसे रोक कर सकता है. वह कलेक्टर दर पर काम करने वाला एक मजदूर है, जिसे कभी भी काम से निकाला जा सकता है. उस पर आरोप है की शासकीय कर्मचारी होने के कारण इसका नामांकन खारिज किया गया है."

सरकारी कर्मचारी नहीं, मजदूर हूं: भाजपा प्रत्याशी दुर्योधन सिंह ने कहा कि "मेरे साथ अन्याय किया जा रहा है. मैं कलेक्टर दर से काम करने वाला एक मजदूर हूं. मुझे कलेक्टर दर के हिसाब से दैनिक वेतन दिया जाता है. मैं कोई सरकारी कर्मचारी नहीं हूं. मेरे साथ षड्यंत्र करके नामांकन निरस्त कराया गया है."

बिलासपुर में आदर्श आचार संहिता लागू, 5 सरपंच और 12 पंच के लिए 27 जून को उपचुनाव
Raipur News: नगरपालिका उपचुनाव का शड्यूल जारी
कवर्धा में त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव, वोटिंग की सारी तैयारियां पूरी

भाजपा के आरोप सरासर गलत: कांग्रेस के जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि "भाजपाइयों की ओर से जो आरोप लगाया जा रहा है, वह सरासर गलत है. हमारे विधायक ऐसा काम कर ही नहीं सकते. जो हुआ है वह रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा किया गया है. दस्तावेजों की पूरी छानबीन करके उनका नामांकन रद्द किया गया है."

जानिए नामांकन रद्द होने की ये है असली वजह: रिटर्निंग ऑफिसर शशिकांत पांडेय ने बताया कि "नियम के मुताबिक छानबीन करके नामांकन को रद्द किया गया है. नामांकन इनको 4 बजे से पहले भरना था लेकिन इन्होंने ऑनलाइन 4 बजे के बाद अपना नामांकन भरा था. इसलिए उनका नामांकन रद्द किया है."

कांग्रेस प्रत्याशी की निर्विरोध जीत: खोंगापानी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में होने वाले पार्षद उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम डेट 11 जून तय थी. मतदान की संभावित डेट 27 जून थी, लेकिन भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होते ही मैदान में इकलौते बचे कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेंद्र कोल निर्विरोध चुन लिए गए.

Last Updated : Jun 11, 2023, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.