कोरिया : खोंगापानी नगर पंचायत में 15 साल पुराने रपटे के ऊपर पुल निर्माण करने का मामला सामने आया है. पुल निर्माण साथ ही रिटर्निंग वॉल बनाई गई थी, जो हल्की बारिश में ही ढह गई. ग्रामीणों ने अधिकारियों और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप
प्रदेश सरकार जनसुविधाओं के नाम पर लाखों खर्च करने का दावा करती है. नदी-नालों, पुल-पुलिया और एनिकट पर पानी के कटाव को रोकने के लिए रिटर्निंग वॉल बनवाए जा रहे हैं, लेकिन निर्माण एजेंसी, ठेकेदार और विभागीय अफसरों के बीच मिलीभगत से निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं.
पढ़ें :मनेंद्रगढ़-चिरमिरी को जिला नहीं बनाने से नाराज हैं ये लोग, दी आंदोलन की चेतावनी
हल्की बारिश में ढह गया रिटर्निंग वॉल
ग्रामीणों ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 'पुल निर्माण के लिए 49 लाख रुपए आवंटित हुए थे. पुल निर्माण के बाद जो रुपए बचे उसे वार्ड नंबर 12 में दूसरे पुल बनाने में लगाया गया.
'बख्शा नहीं जाएगा'
रपटे के ऊपर नया पुल बनाने के मामले में मनेंद्रगढ़ एसडीएम ने कहा कि 'हम जांच करवा रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा'