कोरियाः जिले में 18 + के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. फिलहाल अंत्योदय कार्ड धारकों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है. तीसरे चरण के लिए कोरिया जिले में 8 केद्र बनाए गए हैं.
इन केंद्रों पर 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. खासकर शुरुआती दौर में राज्य सरकार के मंशानुरूप अंत्योदय कार्डधारी को प्राथमिकता दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सभी 8 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 5:30 तक टीकाकरण कर रहे हैं. प्रत्येक टीकाकरण केंद्र में लगभग 100 टीका का लक्ष्य रखा गया है. कोरिया जिले को अब तक कुल 6300 वैक्सीन मिले हैं. जबकि जिले में सिर्फ अंत्योदय कार्डधारी परिवार के 1 लाख 19 हजार 165 सदस्य मौजूद हैं.
विधायक ने लिया टीकाकरण केन्द्र का जायजा
टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाने के लिए अंत्योदय कार्ड के अलावा आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, इनमें से कोई एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मानस भवन में कोविड टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है. जहां कोरिया कलेक्टर, सीएमएचओ बैकुंठपुर, एसडीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में रविवार को टीकाकरण किया गया. वहीं लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए. स्थानीय विधायक अंबिकासिंहदेव खुद टीकाकरण केंद्रों पर निगरानी कर रही है. सिंहदेव एक दिन पहले मानस भवन में किए जा रहे टीकाकरण का जायजा भी ली. उन्होंने बताया कि किसी को टीकाकरण में असुविधा न हो इसका पूरा खयाल रखा जा रहा है.
विधायक विनोद सेवनलाल ने सैनिटाइजर मशीनों को ठीक करने के दिए आदेश
18 से 44 आयु वर्ग का किया जा रहा टीकाकरण
इस अवसर पर बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने कहा कि, प्रदेश सरकार 18 से लेकर 44 वर्ष तक के अंत्योदय परिवार के लोगों का निशुल्क टीकाकरण कर रही है. जिसकी शुरुआत की जा चुकी है. टीकाकरण की आपूर्ति के साथ ही टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जाएगा. जल्द ही सभी पात्र लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के माध्यम से कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सकता है. इसलिए सभी पात्र हितग्राहियों को टीका अवश्य लगवाना चाहिए. विधायक ने अंत्योदय कार्ड धारियों से अपील की है कि वे टीकाकरण केंद्र पहुंच कर जल्द से जल्द टीका लगवाएं.