ETV Bharat / state

कोरिया : हाथरस कांड का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ता ने योगी सरकार का फूंका पुतला

हाथरस कांड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मनेन्द्रगढ़ के गांधी चौक में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर नारेबाजी भी की.

Hathras case protests
हाथरस कांड का विरोध
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 6:48 PM IST

कोरिया : उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए रेप केस की वारदात के खिलाफ मनेन्द्रगढ़ के गांधी चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर नारेबाजी भी की गई.

हाथरस कांड का विरोध

इस मामले में पुलिस प्रशासन और उत्तरप्रदेश सरकार की कार्रवाई पर रोष जताते हुए महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, NSUI और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने गांधी चौक में पुलिस के सामने योगी सरकार का पुतला फूंका और विरोध में नारेबाजी भी की. मनेन्द्रगढ़ के गांधी चौक में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हुए और हाथरस कांड में शामिल सभी दोषियों को जल्द फांसी की सजा देने की मांग की.

पढ़ें : पंडरिया युवक कांग्रेस ने किया पीएम मोदी और UP के सीएम योगी का पुतला दहन

कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार को उनकी बेटी के अंतिम संस्कार का भी मौका नहीं दिया. रात के अंधेरे में उसका अंतिम संस्कार कर दिया. उनका कहना है कि यूपी में योगी सरकार हर मामले में फेल हो चुकी है. बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले तो इसके लिए दोषी हैं, तो वहीं पुलिस वाले और सरकार का भी अपराध कम नहीं है. उन्होंने नैतिकता के आधार पर योगी आदित्यनाथ से सीएम पद से त्यागपत्र देने की मांग की. पुतला दहन के मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद थे. साथ ही इस विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ इक्ट्ठा थी.

कोरिया : उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए रेप केस की वारदात के खिलाफ मनेन्द्रगढ़ के गांधी चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर नारेबाजी भी की गई.

हाथरस कांड का विरोध

इस मामले में पुलिस प्रशासन और उत्तरप्रदेश सरकार की कार्रवाई पर रोष जताते हुए महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, NSUI और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने गांधी चौक में पुलिस के सामने योगी सरकार का पुतला फूंका और विरोध में नारेबाजी भी की. मनेन्द्रगढ़ के गांधी चौक में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हुए और हाथरस कांड में शामिल सभी दोषियों को जल्द फांसी की सजा देने की मांग की.

पढ़ें : पंडरिया युवक कांग्रेस ने किया पीएम मोदी और UP के सीएम योगी का पुतला दहन

कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार को उनकी बेटी के अंतिम संस्कार का भी मौका नहीं दिया. रात के अंधेरे में उसका अंतिम संस्कार कर दिया. उनका कहना है कि यूपी में योगी सरकार हर मामले में फेल हो चुकी है. बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले तो इसके लिए दोषी हैं, तो वहीं पुलिस वाले और सरकार का भी अपराध कम नहीं है. उन्होंने नैतिकता के आधार पर योगी आदित्यनाथ से सीएम पद से त्यागपत्र देने की मांग की. पुतला दहन के मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद थे. साथ ही इस विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ इक्ट्ठा थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.