कोरिया: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश के अनुसार विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता मनेंद्रगढ़ थाना पहुंचे. एसडीओपी और थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ को भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने ज्ञापन सौंपा. टूलकिट मामले में बीजेपी के आरोपों के बाद कांग्रेस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र दिया है.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर AICC के फर्जी लेटरहेड के बाद झूठी खबरें शेयर की है. कांग्रेस का कहना है बीजेपी नेता देश में सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहते हैं.
टूलकिट मामले में बीजेपी नेताओं ने कहा, 'कांग्रेस में हिम्मत है तो FIR दर्ज कराए'
इस मामले में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर कांग्रेस सरकार में हिम्म्त है तो टूलकिट मामले में FIR दर्ज कराए. बीजेपी के सभी कार्यकर्ता इसके लिए तैयार हैं. वे घबराने वाले नहीं हैं. दरअसल, कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने टूलकिट को लेकर शिकायत की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने टूलकिट को लेकर ट्वीट किया था. बीजेपी नेताओं ने भी इसे रिट्वीट किया है.
राजनीति कर रही कांग्रेस: नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस कोरोना की लड़ाई लड़ने की बजाय देश के खिलाफ काम कर रही है. टूलकिट में कांग्रेस ने कोरोना के नए स्ट्रेन को मोदी स्ट्रेन के जैसा कंटेंट जारी किया है. कांग्रेस ने झूठ के दस्तावेज तैयार करते हुए देश और दुनिया में छवि कैसे खराब किया जाए, इस पर काम किया है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर जो टूलकिट जारी किया है, उसके जरिए दुष्प्रचार करने की कोशिश की जा रही है. कोरोना से मरने वालों के शवों की तस्वीरों को विदेशी मीडिया को देते हुए देश को बदनाम करने की साजिश की गई. ये कांग्रेस की भारत की छवि खराब करने की साजिश है. कांग्रेस ऐसे मामलों पर भी राजनीति कर रही है.