कोरिया: लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष का चयन हो गया है. पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अंचल राजवाड़े के नाम पर मुहर लगाई है. इसके तुरंत बाद भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल और भाजयुमो के नवनियुक्त महामंत्री शारदा गुप्ता के हस्ताक्षर से जिले की कार्यसमिति और मंडल अध्यक्ष की नियुक्तियां बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से होने लगी. सबसे बड़ी बात ये है कि इसकी भनक नवनियुक्त भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े को तब लगी, जब सूची सोशल मीडिया में वायरल हुई.
देखते ही देखते जिले की कार्यसमिति और मंडल अध्यक्ष नियुक्त लोगों को लगातार बधाइयां मिलनी शुरू हो गई. इन सबसे हटकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष के जारी एक बयान ने हंगामा मचा दिया. सोशल मीडिया में जारी किए गए विडियो और लेख के मुताबिक जिला अध्यक्ष ने कहा है कि सोशल मीडिया में युवा मोर्चा के नियुक्ति संबंधी एक सूची जारी हुई है. जो कि प्रदेश संगठन महामंत्री और भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष के बगैर अनुशंसा और मेरे बिना अनुमति के जारी हुआ है. जो कि निराधार है. लॉकडाउन के बाद जिले के सभी वरिष्ठों से रायशुमारी कर संगठन महामंत्री और भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू से अनुशंसा लेकर जल्द ही नई सूची जारी की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में भाजयुमो ने 9 जिला अध्यक्षों के नाम का किया एलान
अगली नियुक्ति का इंतजार
इस बयान के बाद हंगामा होना लाजमी था. अब जिले की कार्यसमिति और मंडल अध्यक्ष जो आज नियुक्त हुए हैं उनमें ये डर हो गया है कि वे इस नियुक्ति को सही माने या फर्जी. भाजयुमो जिलाध्यक्ष की मानें तो अगली नियुक्ति का इंतजार सभी को करना पड़ेगा.
कांग्रेस ले रही चुटकी
फिलहाल यह बात इतनी बढ़ गई कि जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस मामले में चुटकी ले रहे हैं. वही सांसद प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने तंज कस्ते हुए कहा कि भाजपा पहली ऐसी पार्टी है जिसमें जिलाध्यक्ष से ज्यादा महत्व जिलामहामंत्री को दिया जा रहा है.