कोरिया: जिले के मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के मौहारपारा को मॉक ड्रिल के लिए 12 घंटे के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया. इस दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से नहीं निकलेगा.
जिला प्रशासन ने किसी भी आपदा से निपटने के लिए किसी भी क्षेत्र को अगर सील करना पड़े तो, उसके लिए पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. पहले बैकुंठपुर के डबरी पारा और फिर दूसरे चरण में मनेन्द्रगढ़ के मौहारपारा में प्रशासन ने 12 घंटे का पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया है. यहां सैनिटाइज भी पूरे क्षेत्र को किया जा रहा है. इसमें स्थानीय प्रशासन, नगरपालिका, राजस्व सहित मेडिकल और पुलिस विभाग की टीम लगाई गई है. इसके लिए यहां प्रशासन ने लगातार प्रचार-प्रसार भी किया गया है.
आवश्यक सामग्री जैसे राशन, दवाई, सब्जी, दूध आदि की आवश्यकता हो तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर में फोन करके मंगा सकते है और लोगों को घरों में रहने की भी सलाह दी गई है. वहीं यह वार्ड नेशनल हाइवे से सटा हुआ है. जहां पुलिस ने लगातार चारों ओर से बांस के बैरिकेड्स और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी लगाई गई है.