ETV Bharat / state

अच्छी खबर: मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनेगा मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:48 PM IST

कोरिया के मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में बदलने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए मनेन्द्रगढ़ विधायक और कलेक्टर ने अस्पताल परिसर और उससे लगे क्षेत्र का निरीक्षण किया है.

community health center will convert into multi specialty hospital
मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नया रूप देने का काम शुरू

कोरिया: मनेंद्रगढ़ के 30 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर वाले मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में बदलने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए मनेंद्रगढ़ से विधायक विनय जायसवाल ने कलेक्टर सत्यनारायण राठौर के साथ अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. अस्पताल को नया रूप देने की मांग काफी समय से चल रही थी और इसे कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल किया था.

मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए मनेंद्रगढ़ अस्पताल के आस-पास के जर्जर सरकारी भवनों को भी तोड़ा जाएगा. जानकारी के मुताबिक मनेंद्रगढ़ और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कोई भी सर्व सुविधा युक्त अस्पताल नहीं है. वहीं जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर बिस्तर की भी कमी होने लगती है. ऐसे में 100 बेड का सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनने से कोरिया और मनेंद्रगढ़ के लोगों को सुविधा मिलेगी.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए मूल्यांकन कर एक प्रारूप भी तैयार कर लिया है. इसके हिसाब से अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. सब ठीक रहा तो आने वाले समय में मनेंद्रगढ़ को एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात मिल सकती है. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान विधायक विनय जायसवाल और कलेक्टर ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और निर्माण कार्य के दौरान भी इसे पालन करते हुए काम करने को कहा.

पढ़ें: बेमेतरा: 100 साल पुराने बेसिक स्कूल को मिलेगा नया रूप, सरकार से मिली स्वीकृति

कोरिया में अब तक कोरोना के 46 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, इसमें से 23 लोगों को ठीक किया जा चुका है. जबकि जिले में एक्टिव केसों की संख्या 23 है, जिनका इलाज अभी जारी है. इधर, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार 400 से ज्यादा हो गई है. अब तक 23 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 895 है. इस बीच प्रदेश के लिए राहत भरी खबर ये भी है कि यहां मौत के आंकड़े स्थिर है.

कोरिया: मनेंद्रगढ़ के 30 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर वाले मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में बदलने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए मनेंद्रगढ़ से विधायक विनय जायसवाल ने कलेक्टर सत्यनारायण राठौर के साथ अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. अस्पताल को नया रूप देने की मांग काफी समय से चल रही थी और इसे कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल किया था.

मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए मनेंद्रगढ़ अस्पताल के आस-पास के जर्जर सरकारी भवनों को भी तोड़ा जाएगा. जानकारी के मुताबिक मनेंद्रगढ़ और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कोई भी सर्व सुविधा युक्त अस्पताल नहीं है. वहीं जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर बिस्तर की भी कमी होने लगती है. ऐसे में 100 बेड का सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनने से कोरिया और मनेंद्रगढ़ के लोगों को सुविधा मिलेगी.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए मूल्यांकन कर एक प्रारूप भी तैयार कर लिया है. इसके हिसाब से अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. सब ठीक रहा तो आने वाले समय में मनेंद्रगढ़ को एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात मिल सकती है. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान विधायक विनय जायसवाल और कलेक्टर ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और निर्माण कार्य के दौरान भी इसे पालन करते हुए काम करने को कहा.

पढ़ें: बेमेतरा: 100 साल पुराने बेसिक स्कूल को मिलेगा नया रूप, सरकार से मिली स्वीकृति

कोरिया में अब तक कोरोना के 46 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, इसमें से 23 लोगों को ठीक किया जा चुका है. जबकि जिले में एक्टिव केसों की संख्या 23 है, जिनका इलाज अभी जारी है. इधर, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार 400 से ज्यादा हो गई है. अब तक 23 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 895 है. इस बीच प्रदेश के लिए राहत भरी खबर ये भी है कि यहां मौत के आंकड़े स्थिर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.