कोरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को बड़ी घोषणा की है. सीएम ने कहा है कि "सत्ता में आने के बाद कोरिया और रायगढ़ को संभाग बनाएंगे." दरअसल, अम्बिका सिंहदेव ने कोरिया को संभाग बनाए जाने की मांग मंच से की थी. इसके बाद सीएम ने सत्ता में आने के बाद इस मांग को पूरा करने की घोषणा कर दी है.
प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर: दरअसल, सीएम बघेल सोमवार को कोरिया में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने बैकुंठपुर के महुआरी मैदान में कांग्रेस के प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. साथ ही केल्हारी के स्कूल ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान सीएम बघेल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, "पहले चरण का मतदान हो चुका है, जिसमें भाजपा बुरी तरह हार रही है. इस बार रमन सिंह भी बुरी तरीके से हार रहे हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव के जैसे इस बार भी कांग्रेस के पक्ष में लहर है."
"केन्द्र की कोई गारंटी नहीं": भारतीय जनता पार्टी सिर्फ ठगने की काम करती है. बीजेपी ने जितने भी वादे किए उस सभी से मुकर गए. आदिवासियों को जर्सी गाय देने की बात की थी, वो भी नहीं दिया. रमन सिंह के चेहरे पर से लोगों का विश्वास टूट चुका है. मोदी जी अपने नाम का गारंटी दे रहे हैं. मोदी जी 15 लाख देने की बात कहे थे. लेकिन आज तक किसी के खाते में कुछ भी नहीं आया. मोदी ने कालाधन वापस करूंगा कहा था, लेकिन काला धन समाप्त नहीं हुआ है. करोना के बहाने ताली बजबाया, थाली बजबाया, उसकी कोई गारंटी नहीं है. कांग्रेस पर लोगों को भरोसा है."
सीएम बघेल की घोषणाएं: सीएम बघेल ने कहा कि, "कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ होगा. 3200 रुपए क्विंटल धान खरीदेगी. साथ ही महिला समूह के बहनों द्वारा लिया गया कर्जा माफ होगा. 200 यूनिट तक का बिजली माफ होगी. 500 रुपये गैस सिलेंडर पर मिलेगा. तेंदूपत्ता में 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये बोनस किया गया है. केंद्र सरकार मदद करे या ना करें, प्रदेश में साढ़े सत्रह लाख आवास बनाए जाएंगे और लोगों का मुफ्त इलाज होगा."
बता दें कि सीएम बघेल कोरिया में चुनाव प्रचार करने सोमवार को पहुंचे. यहां उन्होंने केन्द्र सरकार पर वादा पूरा न करने का आरोप लगाया . साथ ही सीएम बघेल ने रायगढ़ और कोरिया को संभाग बनाने का बड़ा वादा किया है.