कोरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिले के चिरमिरि में आमसभा की और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में चिटफंड कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
इसके साथ ही रमन सिंह और तत्कालीन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने चिटफंड कंपनी के कार्यालयों का उद्घाटन भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक सब कुछ बढ़िया है और कांग्रेस लोकसभा की 11 सीटें जीतेगी.
रॉबर्ट वाड्रा पर दिया जवाब
मीडिया से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि, भाजपा सरकार से पास 5 साल तो थे, तब फिर कर्रवाई क्यों नहीं हुई.
मोदी पर साधा निशाना
इसके साथ ही आइना भेजने वाले मामले पर सीएम ने कहा कि, मोदी जहां जाते है, वहां रूप बदलते हैं. जब मोदी असम गए थे, तब चायवाला बने थे, वाराणसी में गंगा मईया के बेटे बन जाते हैं, तो छत्तीसगढ़ में आकर साहू बन जाते हैं. इसलिए मैंने 'मोदी जी को आईना भेजा कि, आईना में देखकर अपने आप को पहचान लें'.