ETV Bharat / state

कोरिया में प्रतिबंधित दवा बेचने पर क्लीनिक सील - प्रतिबंधित दवा के खिलाफ कोरिया जिला प्रशासन की कार्रवाई

कोरिया में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Koriya) के बीच मेडिकल स्टोर और झोलाछाप डॉक्टरों ने आपदा को अवसर में बदलने में कोई कमी नहीं की. प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान कई मेडिकल स्टोर और क्लीनिक से प्रतिबंधित दवाएं मिली हैं.

clinics sealed in koriya
कोरिया में क्लीनिक सील
author img

By

Published : May 14, 2021, 7:36 PM IST

कोरिया: जिला प्रशासन ने मेडिकल स्टोर और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की है. प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि कई दवा दुकानों और क्लीनिक में प्रतिबंधित दवाएं मरीजों की दी जा रही है. वहीं मेडिकल दुकान संचालक बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा बेच रहे हैं. जिस पर ड्रग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के कई मेडिकल शॉप और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की.

सबसे पहले टीम ने कृष्ण प्रताप सिंह क्लीनिक संचालक के यहां छापा मारा. यहां प्रतिबंधित दवाओं को बेचने के लिए न तो कोई स्टॉक मेंटेन था. न ही कोई रजिस्टर बनाया गया था. इसके बाद टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया. ड्रग इंस्पेक्टर ने कई दवाओं के सैंपल लिए. कमियां मिलने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

पेंड्रा में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानदारों पर 15 हजार का जुर्माना

घंटों तक हड़कम्प की बनी रही स्थिति

इधर शहर में अभियान की खबर मिलते ही कई मेडिकल स्टोर के संचालक दुकान बंद कर भाग गए. अभियान को लेकर शहर में कई घंटों तक हड़कम्प की स्थिति बनी रही. इस दौरान अधिकारियों ने दवाओं के बिल भी चेक किए. शहर में इन दिनों मादक पदार्थों का धंधा जोरों पर किया जा रहा है. उधर कुछ मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाओं की बिक्री की बार-बार मिल रही सूचना पर तहसीलदार मनोज पैंकरा ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर अचानक छापा मारा.

बिलासपुर में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया

इधर बेवजह घूमने वालो को धूप में योगा करा रही पुलिस

कोरोना के लगातार बढ़ते मामले और उसकी चेन तोड़ने के लिए मनेंद्रगढ़ पुलिस मुस्तैद है. पुलिस बेवजह घूमने वालों को रोजाना नए नए तरीके से सजा देकर उन्हें घर में रहने की समझाइश दी जा रही है. कहीं पैदल 3 किलोमीटर तक वॉक, तो कहीं तपती धूप में घंटो योगा कराया जा रहा है.कोरिया जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसके तहत प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. थाना प्रभारी, सीएमओ से लेकर नायब तहसीलदार सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.

कोरिया: जिला प्रशासन ने मेडिकल स्टोर और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की है. प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि कई दवा दुकानों और क्लीनिक में प्रतिबंधित दवाएं मरीजों की दी जा रही है. वहीं मेडिकल दुकान संचालक बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा बेच रहे हैं. जिस पर ड्रग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के कई मेडिकल शॉप और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की.

सबसे पहले टीम ने कृष्ण प्रताप सिंह क्लीनिक संचालक के यहां छापा मारा. यहां प्रतिबंधित दवाओं को बेचने के लिए न तो कोई स्टॉक मेंटेन था. न ही कोई रजिस्टर बनाया गया था. इसके बाद टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया. ड्रग इंस्पेक्टर ने कई दवाओं के सैंपल लिए. कमियां मिलने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

पेंड्रा में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानदारों पर 15 हजार का जुर्माना

घंटों तक हड़कम्प की बनी रही स्थिति

इधर शहर में अभियान की खबर मिलते ही कई मेडिकल स्टोर के संचालक दुकान बंद कर भाग गए. अभियान को लेकर शहर में कई घंटों तक हड़कम्प की स्थिति बनी रही. इस दौरान अधिकारियों ने दवाओं के बिल भी चेक किए. शहर में इन दिनों मादक पदार्थों का धंधा जोरों पर किया जा रहा है. उधर कुछ मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाओं की बिक्री की बार-बार मिल रही सूचना पर तहसीलदार मनोज पैंकरा ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर अचानक छापा मारा.

बिलासपुर में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया

इधर बेवजह घूमने वालो को धूप में योगा करा रही पुलिस

कोरोना के लगातार बढ़ते मामले और उसकी चेन तोड़ने के लिए मनेंद्रगढ़ पुलिस मुस्तैद है. पुलिस बेवजह घूमने वालों को रोजाना नए नए तरीके से सजा देकर उन्हें घर में रहने की समझाइश दी जा रही है. कहीं पैदल 3 किलोमीटर तक वॉक, तो कहीं तपती धूप में घंटो योगा कराया जा रहा है.कोरिया जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसके तहत प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. थाना प्रभारी, सीएमओ से लेकर नायब तहसीलदार सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.