ETV Bharat / state

इस थाने में पुलिसवाले अंकल के साथ कैरम खेलते हैं बच्चे - पुलिस

पुलिस विभाग की ये नेक पहल बच्चों के अंदर से पुलिस का डर भगाने में अहम मोड़ साबित हो सकती है.

कैरम खेलते बच्चे
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 3:33 PM IST

कोरिया: बचपन में हमें किसी भी गलती पर पुलिस के नाम से बहुत डराया जाता था लेकिन कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ पुलिस थाना की ओर से बच्चों में खाकी को लेकर पनपे डर को दूर करने के लिए एक नेक पहल की शुरुआत की गई है. इस पहल के तहत थाने में छोटे बच्चों के लिए कैरम खेलने की व्यवस्था की गई है. इसके तहत बच्चे थाना आते हैं और साथ बैठकर बिना किसी डर से खाकी की निगरानी में कैरम खेलते हैं.

कैरम खेलते बच्चे

थाने में बच्चे बड़े आराम से थाने में कुर्सी पर बैठकर कैरम खेलते हैं. इनके मन में पुलिस का डर जरा भी डर नहीं दिख रहा. पुलिस थाना में मौजूद एस.आई. उन्हें बता रहे हैं कि स्ट्राइकर को कहां रखकर गोटी को मारे जिससे गोटी पिक सके.

'पुलिस को देंगे अपराध की जानकारी'
इस दौरान ईटीवी भारत ने थाने में आराम से कैरम खेल रहे बच्चों से बात की इस दौरान जब हमने उनसे सवाल किया कि उन्हे पुलिसवालों से डर नहीं लगता तो उनका कहना था कि उन्हें पुलिस से बिलकुल भी डर नहीं लगता, बल्कि अगर उन्हें कुछ भी गलत होता दिखेगा, तो वो वह पुलिस को इसकी जानकारी देंगे.

छवि बेहतर बनाने की कोशिश
निश्चित ही यह एक अच्छी पहल है जो पुलिस और बच्चों के बीच अच्छे संबंध बनाएगी. बच्चे और पुलिस की दोस्ती देख अभिभावक के सामने भी पुलिस की अच्छी छवि बनेगी. इससे क्राइम से जुड़ी खबरें पुलिस के पास तेजी से पहुंचेगी, जिससे क्राइम पर अंकुश लग सकेगा.

कोरिया: बचपन में हमें किसी भी गलती पर पुलिस के नाम से बहुत डराया जाता था लेकिन कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ पुलिस थाना की ओर से बच्चों में खाकी को लेकर पनपे डर को दूर करने के लिए एक नेक पहल की शुरुआत की गई है. इस पहल के तहत थाने में छोटे बच्चों के लिए कैरम खेलने की व्यवस्था की गई है. इसके तहत बच्चे थाना आते हैं और साथ बैठकर बिना किसी डर से खाकी की निगरानी में कैरम खेलते हैं.

कैरम खेलते बच्चे

थाने में बच्चे बड़े आराम से थाने में कुर्सी पर बैठकर कैरम खेलते हैं. इनके मन में पुलिस का डर जरा भी डर नहीं दिख रहा. पुलिस थाना में मौजूद एस.आई. उन्हें बता रहे हैं कि स्ट्राइकर को कहां रखकर गोटी को मारे जिससे गोटी पिक सके.

'पुलिस को देंगे अपराध की जानकारी'
इस दौरान ईटीवी भारत ने थाने में आराम से कैरम खेल रहे बच्चों से बात की इस दौरान जब हमने उनसे सवाल किया कि उन्हे पुलिसवालों से डर नहीं लगता तो उनका कहना था कि उन्हें पुलिस से बिलकुल भी डर नहीं लगता, बल्कि अगर उन्हें कुछ भी गलत होता दिखेगा, तो वो वह पुलिस को इसकी जानकारी देंगे.

छवि बेहतर बनाने की कोशिश
निश्चित ही यह एक अच्छी पहल है जो पुलिस और बच्चों के बीच अच्छे संबंध बनाएगी. बच्चे और पुलिस की दोस्ती देख अभिभावक के सामने भी पुलिस की अच्छी छवि बनेगी. इससे क्राइम से जुड़ी खबरें पुलिस के पास तेजी से पहुंचेगी, जिससे क्राइम पर अंकुश लग सकेगा.

Intro:एंकर - आपको अपना बचपन याद होगा जब आप कोई गलती करते थे तो मां और पापा आपको पुलिस से पकड़वाने की बात कहते थे । यह वह वजह है जिसे बच्चों के मन में डर बैठ जाता है । जिसे पुलिस के लिये मन मे डर बैठा रहता है लेकिन अगर हम आपको यह कहें कि छोटे बच्चे बिना किसी खौफ के थाने में कैरम खेलते हैं तो शायद आपको हमारी बातों पर यकीन नही होगा ।


Body:वी.ओ.- जरा इन बच्चों को देखें इनके चेहरे पर आपको कोई शिकन नहीं दिखेगी । यह बच्चे बड़े आराम से यहां कुर्सी में बैठकर कैरम खेल रहे हैं । इनके मन में जरा भी डर नहीं दिख रहा है बल्कि एस.आई. उन्हें बता रहे हैं कि स्ट्राइकर को कहां रखकर गोटी को मारे जिससे गोटी पिक सके । बच्चे यहां मजे से कैरम खेल रहे हैं । जब हमने बच्चों से बात की तो उनका कहना था कि उन्हें पुलिस से डर नहीं लगता बल्कि गलत होता देख वह पुलिस को इसकी जानकारी देंगे । निश्चित ही यह एक अच्छी पहल है जो पुलिस और बच्चों के बीच अच्छे संबंध बनाएगी । बच्चे और पुलिस की दोस्ती देख अभिभावक के सामने भी पुलिस की अच्छी छवि बनेगी ।इससे क्राइम से जुड़ी बातें पुलिस के पास तेजी से पहुंचेगी जिससे क्राइम पर अंकुश लग सकेगा । जिससे थाना क्षेत्र का माहौल खुशनुमा हो जाएगा ।


Conclusion:शासन के द्वारा बाल हितैषी योजना प्रारम्भ की गई है । जिसमें छोटे बच्चों को खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई है । जिससे बच्चे खेल सके और पुलिस से संबंध अच्छे हो सके ।
बाइट - स्नेहिल (बालक)
बाइट साकेत बंजारे (एस. आई.,मनेन्द्रगढ़)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.