ETV Bharat / state

ट्रेनों को प्रभावित करने का खामियाजा मोदी सरकार को भुगतना पड़ेगा: चरण दास महंत - रेल मंत्रालय

चरण दास मंहत ने केन्द्र की मोदी सरकार और रेल मंत्रालय पर बड़ा आरोप लगाया है. महंत ने रेलवे की हालत खराब होने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि" ट्रेनों को प्रभावित करने का खामियाजा अगले चुनाव में मोदी सरकार को भुगतना पड़ सकता है."

charan das mahant
चरण दास मंहत
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:20 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय पर पहली बार खुलकर आरोप लगाया है. चरणदास महंत ने कहा कि " रेलवे की हालत अभी बहुत खराब है. रेल यात्रियों को बिल्कुल तवज्जो नहीं दिया जा रहा है. मालगाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है. इससे रेल यात्रियों को खासा परेशानी हो रही है."

महंत ने लगाए आरोप: चरणदास महंत ने आरोप लगाया है कि " रेलवे में पर्याप्त अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी है, जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. बिलासपुर रेल मंडल आमदनी वाला जोन है. इसलिए इसको केंद्र बनाकर नई नियुक्तियां होनी चाहिए. इससे छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को लाभ मिलेगा. रेल की सुविधा आम जनमानस की सुविधा है. उसको किसी व्यक्ति विशेष की सुविधा बनाना उचित नहीं."

यह भी पढ़ें: रमन सिंह ने अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ के लिए की ये मांग

हर जगह रेल और ट्रेनें हो रही प्रभावित: महंत ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में रेलवे की दुर्गति हो रही है. ट्रेनों के प्रभावित होने का खामियाजा चुनाव में केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा. पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेन का रूप देकर जिस प्रकार चलाया जा रहा है, उससे यात्रियों का शोषण हो रहा है. उस पर प्रधानमंत्री जी को संज्ञान लेना चाहिए. क्योंकि छत्तीसगढ़ के लोग भी भारत के नागरिक हैं."

कौन हैं चरणदास महंत: चरण दास महंत साल 2009 के लोकसभा चुनावों में कोरबा संसदीय क्षेत्र से चुनकर आए थे. मनमोहन सिंह सरकार में महंत कृषि एवं खाद्य प्रसंस्‍करण राज्‍य मंत्री भी रहे. महंत ने अपना पहला चुनाव कोरबा सीट से ही 1998 में जीता था. चरणदास महंत सक्ती विधानसभा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं.

कोरिया: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय पर पहली बार खुलकर आरोप लगाया है. चरणदास महंत ने कहा कि " रेलवे की हालत अभी बहुत खराब है. रेल यात्रियों को बिल्कुल तवज्जो नहीं दिया जा रहा है. मालगाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है. इससे रेल यात्रियों को खासा परेशानी हो रही है."

महंत ने लगाए आरोप: चरणदास महंत ने आरोप लगाया है कि " रेलवे में पर्याप्त अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी है, जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. बिलासपुर रेल मंडल आमदनी वाला जोन है. इसलिए इसको केंद्र बनाकर नई नियुक्तियां होनी चाहिए. इससे छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को लाभ मिलेगा. रेल की सुविधा आम जनमानस की सुविधा है. उसको किसी व्यक्ति विशेष की सुविधा बनाना उचित नहीं."

यह भी पढ़ें: रमन सिंह ने अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ के लिए की ये मांग

हर जगह रेल और ट्रेनें हो रही प्रभावित: महंत ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में रेलवे की दुर्गति हो रही है. ट्रेनों के प्रभावित होने का खामियाजा चुनाव में केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा. पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेन का रूप देकर जिस प्रकार चलाया जा रहा है, उससे यात्रियों का शोषण हो रहा है. उस पर प्रधानमंत्री जी को संज्ञान लेना चाहिए. क्योंकि छत्तीसगढ़ के लोग भी भारत के नागरिक हैं."

कौन हैं चरणदास महंत: चरण दास महंत साल 2009 के लोकसभा चुनावों में कोरबा संसदीय क्षेत्र से चुनकर आए थे. मनमोहन सिंह सरकार में महंत कृषि एवं खाद्य प्रसंस्‍करण राज्‍य मंत्री भी रहे. महंत ने अपना पहला चुनाव कोरबा सीट से ही 1998 में जीता था. चरणदास महंत सक्ती विधानसभा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.