कोरिया: राज्य महिला आयोग(Womens Commission) की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में महिलाओं से संबंधित (related to women)मामलों (cases)का निपटारा किया. इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य व बैकुठपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक अम्बिका सिंगदेव भी उनके साथ मौजूद थी. महिला आयोग की अध्यक्ष ने सभा में बताया कि कोरिया(Koriya) जिले में उनकी दूसरी बैठक है. उनके पास कुल 16 मामले सामने आए है. जिसमे आठ मामलों का निपटारा हो चुका है.
बताया जा रहा है कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कोरिया पहुंची. जहां उनके साथ राज्य महिला आयोग की दो सदस्य व बैकुंठपुर क्षेत्र की विधायक अम्बिका सिंगदेव भी उपस्थित रही. इस दौरान किरणमयी नायक ने बताया गया कि कोरिया जिले में ये उनकी दूसरी बैठक है. बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि कुल 16 मामले सामने आए हैं. जिसमे आठ मामलों में निपटारा कर प्रकरण नष्टिबध हो चुके हैं. वहीं निगरानी के लिए व एक मामले को कलेक्टर को जांच के लिए दिया गया है.
मुख्यमंत्री न्याय महतारी रथ के माध्यम से जागरुकता
किरणमयी नायक ने बैठक के दौरान कहा कि अभी तक पूरे छत्तीसगढ़ में मेरे कार्यकाल में 71 बैठक हुई है. जिसमें अब तक 1450 मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है. 450 मामले पूरी तरह से निरस्त हो चुका है. अभी हमारे पास 1200 मामले बचे है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री न्याय महतारी रथ के माध्यम से महिलाओं को लीगल अवेयरनेस की जानकारी दी जाएगी. छोटे-छोटे पोस्टर व मूवीस के माध्यम से कार्यक्रम कर जागरूक किया जाएगा.