एमसीबी: जिले के झगराखाण्ड थाना क्षेत्र में मवेशियों की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 6 भैंसा और एक स्वराज माजदा गाड़ी भी पुलिस ने जब्त की है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी झगराखाण्ड निरीक्षक दीपेश सैनी ने अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों के पकड़े जाने की पुष्टि की.
रविवार रात को पुलिस टीम ने की बड़ी कार्रवाई: थाना प्रभारी झगराखाण्ड निरीक्षक दीपेश सैनी ने बताया कि "रविवार रात करीब 12 बजे थाना झगराखाण्ड पुलिस गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक सफेद रंग की स्वराज माजदा क्रमांक एमपी 53 जीए 3306 काफी तेज रफ्तार से आते दिखा. पुलिस की गाड़ी को देखते ही गाड़ी के चालक ने रफ्तार बढ़ी दी. इस दौरान लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बैक किया और गाड़ी रेलवे फाटक के पास लक्ष्मी सिंह के घर को तोड़ते हुए टकरा कर रूक गई. गाड़ी में सवार सभी आरोपी मौके से भाग निकले.
Janakpur crime news: छत्तीसगढ़ के रास्ते एमपी में पशु तस्करी, तीन पिकअप से कई मवेशी जब्त
क्रूरता से ट्रक में भरे गए थे मवेशी: स्वराज माजदा गाड़ी नीले रंग के तिरपाल से ढका हुआ था. तिरपाल हटाकर देखने पर गाड़ी के डाला में 6 भैंस- भैंसों को ठूंस ठूंसकर काफी क्रूरता से रखा गया था. आसपास पता तलाश करने पर घटना स्थल से कुछ दूरी पर झाड़ी में कुछ लोग छिपे हुए मिले, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पकड़े गए आरोपियों में रामसुजान गुप्ता पिता दिवाकर प्रसाद गुप्ता निवासी दादर थाना पथरौला जिला सीधी मप्र, सज्जाद कुरैशी पिता मो. वैस कुरैशी, सैफ कुरैशी पिता नफीस अहमद और साहिल कुरैशी पिता नफीस अहमद सभी निवासी वार्ड नं 01, गेल्हाझरिया नार्थ झगराखाण्ड थाना झगराखाण्ड जिला एमसीबी हैं.