कोरियाः जिले में चल रहे राजस्व न्यायालयों की तस्वीरें बदली जा रही है. नक्शा, खसरा, नामांकन, सीमांकन, जाति प्रमाण पत्र, पट्टा इत्यादि राजस्व से जुड़े मामले में अब लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. राजस्व से जुड़े मामलों के निराकरण में तेजी लाने के लिए सप्ताह के हर बुधवार को राजस्व समाधान शिविर लगाया जाएगा.
शिविर लगा कर समस्याओं का होगा निदान
हर बुधवार लगेंगे कैंप
पटवारी और आर आई से मुलाकात न हो पाने के कारण उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता था, इसलिए एसडीएम ने सप्ताह के हर बुधवार को राजस्व समाधान शिविर में अनिवार्य रूप से ब्लॉक के सभी पटवारियों और आर आई को रहने के निर्देश दिए हैं. इन शिविरों में आवेदक की समस्याओं को सुन उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा.