कोरिया: आचार संहिता की घोषणा के बावजूद कोरिया जिले के ज्यादातर सरकारी दफ्तरों से छत्तीसगढ़ शासन के फोटो वाले कैलेंडर नहीं हटने की खबर के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं. ETV भारत की खबर के बाद सरकारी दफ्तरों से सारे कैलेंडर हटा लिए गए हैं.
निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर ETV भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. जिसमें कोरिया जिले के कई सरकारी दफ्तरों में भी सीएम और संबंधित विभाग के मंत्रियों के फोटो वाले कैलेंडर देखने को मिले. ऐसा ही नजारा लगभग हर सरकारी दफ्तरों में देखने को मिला. जबकि चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि ऐसे पोस्टर और कैलेंडर को आदर्श आचार संहिता लगने के बाद तुरंत हटा लिया जाए. हमारी रिपोर्ट के बाद अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई कर कैलेंडर हटा लिए हैं.