ETV Bharat / state

कोरिया में भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर किसान से ठगी का आरोप - भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े

कोरिया जिले में एक किसान से लाखों रुपए की ठगी की गई है. इस ठगी का आरोप भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर लगा है. बताया जा रहा है कि नेता ने बैंक कर्मी के साथ मिलकर किसान का खाता प्राइवेट बैंक में खुलवाया और फिर उसके अकाउंट में अपना नंबर एक्टिवेट किया. नंबर एक्टिवेट करने के बाद उसने खाते में आई रकम निकाल ली.वहीं शिकायत के बाद खाते में दर्ज नंबर भी बदल दिया गया है. Koriya crime news

कोरिया में भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर किसान से ठगी का आरोप
कोरिया में भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर किसान से ठगी का आरोप
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 5:49 PM IST

कोरिया : जिले से भाजयुमो नेता के खिलाफ 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरिया के जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े पर 10 लाख रुपये की राशि हड़पने का आरोप लगा है. यह आरोप एक आदिवासी ने लगाया है. कोरिया कलेक्टर विनय लंगेह (Koriya Collector Vinay Langeh ) को एक पत्र सौंपकर सोनहत तहसील के ग्राम रावत सरई निवासी आनंदी सिंह ने पूरे मामले में धोखाधड़ी करने वाले पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. इस पत्र में यह जिक्र किया गया है कि उसके भूमि पर राष्ट्रीय बागवानी योजनांतर्गत सामुदायिक तालाब की स्वीकृति हुई थी. इसे उद्यान विभाग की निगरानी में कराया जा रहा था. निर्माण कार्य की प्रथम क़िस्त हितग्राही ने 10 लाख रुपए व्यय किया गया. इसका विभाग ने मूल्यांकन भी कर लिया है. इसके बाद शेष 10 लाख रुपये के भुगतान में विभाग के कर्मचारी ने अन्य लोगों से सांठगांठ कर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया. (BJYM district president accused of cheating)



शिकायत के बाद बदल गया खाते में दर्ज मोबाइल नंबर : हैरानी की बात ये है कि कलेक्टर कार्यालय में किसान के धोखाधड़ी की शिकायत के बाद मोबाइल बैंकिंग से नया नम्बर अपडेट किया गया. पुराना नम्बर एक स्थानीय नेता का है. बैंक के अनुसार किसान का खाता वो ही ऑपरेट कर रहा था. शिकायत के बाद उसी ने मोबाइल बैंकिंग से मोबाइल नंबर बदल दिया.वहीं बदला हुआ नंबर किसान का नही है. (cheating farmer in Koriya )

भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर किसान से ठगी का आरोप
भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर किसान से ठगी का आरोप

ये भी पढ़ें- कोरिया में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कैसे खोला गया किसान का खाता: 10 लाख रुपये की राशि के लिए उद्यान विभाग के कर्मचारी अभय गुप्ता ने कोरे कागज में हस्ताक्षर कराकर कहा कि सहकारी बैंक में पैसा नहीं जमा हो रहा है. इसके लिए दूसरे बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा. इसके बाद भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े (BJYM District President anchal Rajwade) और उद्यान विभाग का कर्मचारी अभय गुप्ता दोनों आए और बैकुंठपुर के एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने के लिए उसे साथ ले गए. वहां से हितग्राही आनंदी सिंह को भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े अपनी कार में साथ लेकर हितग्राही के घर गए. इसके बाद बैंक कर्मी शांति राजवाड़े, उद्यान विभाग कर्मचारी अभय गुप्ता और भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े ने आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लेकर, हितग्राही का खाता खुलवाया. इसके बाद खाली चेक बुक में दस्तखत करवाकर बोले कि यह चेक बैंक और उद्यान विभाग में काम आएगा. कुछ दिनों बाद हितग्राही को चेक बुक और एटीएम नहीं मिला तो उन्होंने इस बारे में पता लगाया. इसके बाद पता चला कि खाता एक्सिस बैंक बैकुंठपुर में न खुलकर सूरजपुर जिले के श्रीनगर में खुला है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. Koriya crime news

कोरिया : जिले से भाजयुमो नेता के खिलाफ 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरिया के जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े पर 10 लाख रुपये की राशि हड़पने का आरोप लगा है. यह आरोप एक आदिवासी ने लगाया है. कोरिया कलेक्टर विनय लंगेह (Koriya Collector Vinay Langeh ) को एक पत्र सौंपकर सोनहत तहसील के ग्राम रावत सरई निवासी आनंदी सिंह ने पूरे मामले में धोखाधड़ी करने वाले पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. इस पत्र में यह जिक्र किया गया है कि उसके भूमि पर राष्ट्रीय बागवानी योजनांतर्गत सामुदायिक तालाब की स्वीकृति हुई थी. इसे उद्यान विभाग की निगरानी में कराया जा रहा था. निर्माण कार्य की प्रथम क़िस्त हितग्राही ने 10 लाख रुपए व्यय किया गया. इसका विभाग ने मूल्यांकन भी कर लिया है. इसके बाद शेष 10 लाख रुपये के भुगतान में विभाग के कर्मचारी ने अन्य लोगों से सांठगांठ कर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया. (BJYM district president accused of cheating)



शिकायत के बाद बदल गया खाते में दर्ज मोबाइल नंबर : हैरानी की बात ये है कि कलेक्टर कार्यालय में किसान के धोखाधड़ी की शिकायत के बाद मोबाइल बैंकिंग से नया नम्बर अपडेट किया गया. पुराना नम्बर एक स्थानीय नेता का है. बैंक के अनुसार किसान का खाता वो ही ऑपरेट कर रहा था. शिकायत के बाद उसी ने मोबाइल बैंकिंग से मोबाइल नंबर बदल दिया.वहीं बदला हुआ नंबर किसान का नही है. (cheating farmer in Koriya )

भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर किसान से ठगी का आरोप
भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर किसान से ठगी का आरोप

ये भी पढ़ें- कोरिया में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कैसे खोला गया किसान का खाता: 10 लाख रुपये की राशि के लिए उद्यान विभाग के कर्मचारी अभय गुप्ता ने कोरे कागज में हस्ताक्षर कराकर कहा कि सहकारी बैंक में पैसा नहीं जमा हो रहा है. इसके लिए दूसरे बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा. इसके बाद भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े (BJYM District President anchal Rajwade) और उद्यान विभाग का कर्मचारी अभय गुप्ता दोनों आए और बैकुंठपुर के एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने के लिए उसे साथ ले गए. वहां से हितग्राही आनंदी सिंह को भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े अपनी कार में साथ लेकर हितग्राही के घर गए. इसके बाद बैंक कर्मी शांति राजवाड़े, उद्यान विभाग कर्मचारी अभय गुप्ता और भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े ने आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लेकर, हितग्राही का खाता खुलवाया. इसके बाद खाली चेक बुक में दस्तखत करवाकर बोले कि यह चेक बैंक और उद्यान विभाग में काम आएगा. कुछ दिनों बाद हितग्राही को चेक बुक और एटीएम नहीं मिला तो उन्होंने इस बारे में पता लगाया. इसके बाद पता चला कि खाता एक्सिस बैंक बैकुंठपुर में न खुलकर सूरजपुर जिले के श्रीनगर में खुला है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. Koriya crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.