बैकुंठपुर : बीजेपी ने शहर के घड़ी चौक में कांग्रेस के गलत नीतियों के विरोध में आम सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, महामंत्री जमुना पांडे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, जिला मंत्री पंकज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भानु पाल सहित बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
![BJP holds general meeting against Congress in Baikunthpur of koriya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/baikunthpurkorea_01032021000655_0103f_1614537415_428.jpg)
'पूरे राज्य की आर्थिक स्थिति खराब हुई'
आम सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जायसवाल ने कहा की कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूरे राज्य की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. इन्होंने चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने की बजाय प्रदेश में भय, भूख, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया. उन्होंने कहा कि नगर पालिका में जब से कांग्रेस के पदाधिकारियों का कब्जा है. तब से आम जनता सुविधाओं के लिए तरस रही है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका चुनाव में परिवर्तन का शंखनाद करना है. बीजेपी को चुनाव में जीत दिलाने के बाद नगर पालिका क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करना है. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार और नगर पालिका प्रशासन की जमकर आलोचना की और कांग्रेस सरकार को घेरा.
![BJP holds general meeting against Congress in Baikunthpur of koriya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/baikunthpurkorea_01032021000655_0103f_1614537415_477.jpg)
आर्थिक तंगी के नाम पर कहीं बजट में कटौती ना हो जाए: धरमलाल कौशिक
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चक्रधारी, संचालन कर रहे रमन गुप्ता, रेखा सिंह, परमजीत कौर, प्रखर गुप्ता, सत्येंद्र राजवाड़े, आशीष शुक्ला, रजनीश गुप्ता, तनवीर अहमद, हरिओम साहू, योगेश काशी, कुक्कू गुप्ता, स्वामीनाथ पटेल, मनोज शुक्ला, बबुआ गुप्ता, अर्चना गुप्ता, तीरथ राजवाड़े, कल्पना चक्रवर्ती, कुसुम जायसवाल, सुनीता मांझी, अश्विनी पवार, अशरफी, विजेंद्र जायसवाल, अभिमन्यु मृदुली, अरुण जायसवाल, गुड्डा राजवाड़े, बचनु साहू, संदीप साहू और भारी संख्या में बीजेपी और महिला मोर्चा के कार्यक्रता भी मौजूद रहे.