कोरिया: जिले के भरतपुर विकासखंड में रेत के अवैध उत्खनन का मामला सामने आया है. यहां बनास नदी से रेत को निकालकर अवैध तरीके से मध्यप्रदेश भेजा जा रहा था.
रविवार की रात जनकपुर फॉरेस्ट डिपो के नजदीक एक बाइक दुर्घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे थे. इसी बीच प्रशासनिक अधिकारियों की नजर वहां से गुजर रहे रेत से भरी हाइवा ट्रक पर पड़ी. जिसे पकड़कर थाना जनकपुर में खड़ा करा दिया गया हैं. इसके बाद अधिकारी रेत भण्डारण स्थल पर पहुंचे जहां हाइवा ट्रकों में जेसीबी से रेत भरा जा रहा था.
पूछताछ के बाद अधिकारियों ने रेत भर रहे जेसीबी को जनकपुर थाने में खड़ा करा दिया. बताया जाता है कि अधिकारियों के पहुंचने की खबर मिलने पर मौके से लगभग 6 दर्जन वाहन चालक वाहन लेकर भाग खड़े हुए. फिलहाल एक हाइवा वाहन और एक जेसीबी को जब्त किया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई में जनकपुर के एसडीएम तहसीलदार और थाना प्रभारी शामिल थे.