ETV Bharat / state

मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों की सौगात - Development work in Manendragarh Assembly constituency

कोरिया दौरे पर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 25 कार्यों का लोकार्पण (Chief Minister Bhupesh Baghel on Koriya visit) किया. इस दौरान सीएम बघेल ने कई घोषणाएं की.

Chief Minister Bhupesh Baghel on Koriya visit
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरिया दौरे पर
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 2:11 PM IST

कोरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरिया दौरे पर हैं. सीएम बघेल ने आज बैकुण्ठपुर रेस्ट हाउस में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कुल 80 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत के 25 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण (Chief Minister Bhupesh Baghel on Koriya visit) किया. जिसमें 66 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत के 17 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन के साथ 13 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत के 8 कार्यों का भूमिपूजन किया गया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण:

  • पोंडीडीह से जरौंधा 32.85 कि.मी. का निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी लागत राशि 23 करोड़ 33 लाख रुपए है.
  • पोंड़ी से मुगुम (जिला कोरबा सीमा) तक 10.30 किमी सड़क निर्माण, जिसकी लागत राशि 7.55 करोड़ रुपए है.
  • नई लेदरी पाराडोल मार्ग पर हसदेव नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग, जिसकी लागत राशि 6.76 करोड़ रुपए है.
  • रतनपुर से चोपन व्हाया कोटेया मार्ग पर, आंजन नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, जिसकी लागत राशि 5.10 करोड़ रुपए है.
  • उधनापुर से पैनारी तक सड़क निर्माण कार्य, जिसकी लंबाई 7 कि.मी. जिसकी लागत राशि 5.24 करोड़ रुपए है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर सोनहत को सीएम बघेल ने दी करोड़ों की सौगात

और भी मिली कई सौगातें:

  • भूमिपूजन के तहत मुख्य रूप से शामिल पेण्ड्री अटल चौक से मटूकपुर मार्ग का निर्माण 6.70 कि.मी. लंबाई 8.09 करोड़ रुपए लागत राशि से बनाया जाएगा.
  • क्रेडा के माध्यम से मनेन्द्रगढ़ मे प्रकाश व्यवस्था के लिए 50 सोलर हाई मास्ट की स्थापना की जाएगी, जिसकी लागत राशि 2.02 करोड़ रुपए होगी.
  • मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों में स्ट्रीट लाईट लगाई जाएगी, जिसकी लागत राशि 1.20 करोड़ रुपए है.
  • मनेन्द्रगढ़ के एन.एच. 43 से तिराहा चौक पहुंच मार्ग, जिसकी लंबाई 500 मी. है, जिसके निर्माण की लागत राशि 49.34 लाख रुपए है.
  • कोरिया के वनवासी कल्याण आश्रम से अगरियापारा लालपुर पहुंच मार्ग, लं. 810 मी. निर्माण कार्य, जिसकी लागत राशि 49.77 लाख रुपए होगी.

कोरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरिया दौरे पर हैं. सीएम बघेल ने आज बैकुण्ठपुर रेस्ट हाउस में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कुल 80 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत के 25 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण (Chief Minister Bhupesh Baghel on Koriya visit) किया. जिसमें 66 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत के 17 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन के साथ 13 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत के 8 कार्यों का भूमिपूजन किया गया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण:

  • पोंडीडीह से जरौंधा 32.85 कि.मी. का निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी लागत राशि 23 करोड़ 33 लाख रुपए है.
  • पोंड़ी से मुगुम (जिला कोरबा सीमा) तक 10.30 किमी सड़क निर्माण, जिसकी लागत राशि 7.55 करोड़ रुपए है.
  • नई लेदरी पाराडोल मार्ग पर हसदेव नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग, जिसकी लागत राशि 6.76 करोड़ रुपए है.
  • रतनपुर से चोपन व्हाया कोटेया मार्ग पर, आंजन नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, जिसकी लागत राशि 5.10 करोड़ रुपए है.
  • उधनापुर से पैनारी तक सड़क निर्माण कार्य, जिसकी लंबाई 7 कि.मी. जिसकी लागत राशि 5.24 करोड़ रुपए है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर सोनहत को सीएम बघेल ने दी करोड़ों की सौगात

और भी मिली कई सौगातें:

  • भूमिपूजन के तहत मुख्य रूप से शामिल पेण्ड्री अटल चौक से मटूकपुर मार्ग का निर्माण 6.70 कि.मी. लंबाई 8.09 करोड़ रुपए लागत राशि से बनाया जाएगा.
  • क्रेडा के माध्यम से मनेन्द्रगढ़ मे प्रकाश व्यवस्था के लिए 50 सोलर हाई मास्ट की स्थापना की जाएगी, जिसकी लागत राशि 2.02 करोड़ रुपए होगी.
  • मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों में स्ट्रीट लाईट लगाई जाएगी, जिसकी लागत राशि 1.20 करोड़ रुपए है.
  • मनेन्द्रगढ़ के एन.एच. 43 से तिराहा चौक पहुंच मार्ग, जिसकी लंबाई 500 मी. है, जिसके निर्माण की लागत राशि 49.34 लाख रुपए है.
  • कोरिया के वनवासी कल्याण आश्रम से अगरियापारा लालपुर पहुंच मार्ग, लं. 810 मी. निर्माण कार्य, जिसकी लागत राशि 49.77 लाख रुपए होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.