कोरिया: भरतपुर सोनहत के तीन मतदान केंद्रों में शत प्रतिशत मतदान हुआ है. ये तीन मतदान केंद्र है शेराडांड, कांटो और रवला मतदान केंद्र. इन तीनों जगह बनाए गए मतदान केंद्र में हर साल 100 प्रतिशत मतदान होता है.
शेराडांड कांटो रवला में वोटिंग: भरतपुर सोनहत विधानसभा में तीन मतदान केंद्र शेराडांड कांटो रवला छत्तीसगढ़ के सबसे छोटे मतदान केंद्र है. शेराडांड में 5 वोटर्स है तो कांटो में 12 और रेवला में 23 मतदाता है. शेराडांड में साल 2008 में पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया था. उस दौरान यहां एक झोपड़ी में पोलिंग बूथ बनाया गया था. लेकिन उस दौरान भी 100 प्रतिशत मतदान हुआ. साल 2023 में देवगुड़ी यानी कुल देवता के मंदिर में मतदान केंद्र बनाया गया. शेराडांड़ में साल 2008 में एक झोपड़ी में मतदान केंद्न बनाया गया. लेकिन अब साल 2023 में आदिवासियों के कुल देवता का मंदिर यानी देवगुड़ी में मतदान केंद्र बनाया गया है.
इस बार ग्रामीणों ने जताई थी नाराजगी: शेराडांड में 2 महिलाएं और 3 पुरुष है. विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद ग्रामीणों ने गांव में सड़क, पुल पुलिया ना होने के लेकर नाराजगी जताई थी. ग्रामीणों का कहना था कि हर 5 साल में वे वोट करते हैं लेकिन इसका फायदा उन्हें कभी नहीं मिला. ग्रामीणों में नाराजगी भले ही हो लेकिन ग्रामीण अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करते हैं.
इन तीनों मतदान केंद्रों में चुनाव करवाना भी आसान काम नहीं है. यहां पहुंचने के लिए मतदान दलों को मुड़की नदी पार करने के बाद 5 किलोमीटर जंगल पार करना होता है. उसके बाद मतदान दल गांव पहुंचते हैं.