ETV Bharat / state

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य पुरस्कार का आयोजन, 52 परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा - 52 परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा

कोरिया में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ ने जांच शिविर का आयोजन किया था. सोमवार को शिविर का समापन हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में 52 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. शिविर में पर्यवेक्षक अशोक देशमुख भी पहुंचे थे. बच्चों को कई दिशा निर्देश और शुभकामनाएं दिए.

bharat-scouts-and-guides-organize-state-award-in-koriya
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य पुरस्कार का आयोजन
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 10:11 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निर्देशानुसार भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य पुरस्कार का आयोजन किया गया. स्काउट गाइड कार्यक्रम में जांच शिविर का आयोजन भी किया गया. शिविर में 27 स्काउट्स, 25 गाइड्स कुल 52 परीक्षार्थियों ने जांच शिविर में हिस्सा लिया.

Bharat Scouts and Guides organize state award in koriya
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य पुरस्कार का आयोजन

पढ़ें: कोरिया: कोल माइंस के कंवेयर बेल्ट में लगी आग, लाखों का नुकसान

सरगुजा संभाग के कार्य योजना के अनुसार चार दिवसों में जिले के पांचों विकासखंड के स्काउट्स शामिल हुए. इसमें खड़गवां के शिविर स्थल शिवशांति, मनेन्द्रगढ़ के बियानी बालक छात्रावास, भरतपुर सोनहत के ग्राम पंचायत भवन, बैकुंठपुर के सेंट जेवियर्स बालक छात्रावास में आयोजन किया गया था. शिविर में 52 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया.

पढ़ें: स्वच्छता श्रृंगार के नाम पर पैसे की बंदरबांट, शौचालयों का हाल बेहाल

शिविर स्थल पहुंचे पर्यवेक्षक अशोक देशमुख

शिविर में परीक्षार्थी निर्धारित लिखित, मौखिक और प्रायोगिक परीक्षाओं में अपनी सहभागिता दिए. पर्यवेक्षक अशोक देशमुख शिविर स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जांच प्रक्रिया का सघनता पूर्वक अवलोकन किया. इसके अलावा करुणा मसीह ने परीक्षार्थियों को दिशा निर्देश और शुभकामनाएं दिए.

Bharat Scouts and Guides organize state award in koriya
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य पुरस्कार का आयोजन

शिविर में कई अधिकारी रहे मौजूद

जांच शिविर के मुख्य परीक्षक जेरमिना एक्का, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड शांतनु कुर्रे, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट्स नागेश्वर साहू, जिला संगठन आयुक्त स्काउट शशिकला निर्मला तिग्गा, जिला संगठन आयुक्त गाइड दान बहादुर सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.

कोरिया: छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निर्देशानुसार भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य पुरस्कार का आयोजन किया गया. स्काउट गाइड कार्यक्रम में जांच शिविर का आयोजन भी किया गया. शिविर में 27 स्काउट्स, 25 गाइड्स कुल 52 परीक्षार्थियों ने जांच शिविर में हिस्सा लिया.

Bharat Scouts and Guides organize state award in koriya
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य पुरस्कार का आयोजन

पढ़ें: कोरिया: कोल माइंस के कंवेयर बेल्ट में लगी आग, लाखों का नुकसान

सरगुजा संभाग के कार्य योजना के अनुसार चार दिवसों में जिले के पांचों विकासखंड के स्काउट्स शामिल हुए. इसमें खड़गवां के शिविर स्थल शिवशांति, मनेन्द्रगढ़ के बियानी बालक छात्रावास, भरतपुर सोनहत के ग्राम पंचायत भवन, बैकुंठपुर के सेंट जेवियर्स बालक छात्रावास में आयोजन किया गया था. शिविर में 52 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया.

पढ़ें: स्वच्छता श्रृंगार के नाम पर पैसे की बंदरबांट, शौचालयों का हाल बेहाल

शिविर स्थल पहुंचे पर्यवेक्षक अशोक देशमुख

शिविर में परीक्षार्थी निर्धारित लिखित, मौखिक और प्रायोगिक परीक्षाओं में अपनी सहभागिता दिए. पर्यवेक्षक अशोक देशमुख शिविर स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जांच प्रक्रिया का सघनता पूर्वक अवलोकन किया. इसके अलावा करुणा मसीह ने परीक्षार्थियों को दिशा निर्देश और शुभकामनाएं दिए.

Bharat Scouts and Guides organize state award in koriya
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य पुरस्कार का आयोजन

शिविर में कई अधिकारी रहे मौजूद

जांच शिविर के मुख्य परीक्षक जेरमिना एक्का, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड शांतनु कुर्रे, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट्स नागेश्वर साहू, जिला संगठन आयुक्त स्काउट शशिकला निर्मला तिग्गा, जिला संगठन आयुक्त गाइड दान बहादुर सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.