ETV Bharat / state

मूंगफली का लालच भालुओं को पड़ा महंगा, कुनबे सहित बुरे फंसे, फिर हुआ चमत्कार - मूंगफली

Bear Rescue Operation कोरिया वनमंडल में कुएं के अंदर गिरे भालुओं का रेस्क्यू किया गया.इस दौरान भालुओं को निकालने के लिए कई तरह की तरकीबें वनविभाग ने आजमाई.लेकिन भालू नहीं निकले.लेकिन चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया.Koriya Sons Village

Bear Rescue Operation in Koriya
मूंगफली का लालच भालुओं को पड़ा महंगा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 8:20 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 9:13 PM IST

मूंगफली का लालच भालुओं को पड़ा महंगा

कोरिया: बैकुंठपुर परिक्षेत्र के सोंस गांव में भालू का पूरा परिवार एक कुएं के अंदर फंस गया था.जब सुबह गांववाले कुएं के पास से गुजरे तो उन्होंने देखा कि सूखे कुएं में भालू के साथ तीन शावक भी हैं.जो बाहर निकलने के लिए हल्ला मचा रहे हैं. इस बात की सूचना वन विभाग को ग्रामीणों ने दी.वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भालुओं को निकालने का प्रयास किया.आखिरकार चार घंटे के रेस्क्यू के बाद भालुओं को कुएं से बाहर निकाला गया.

मूंगफली का स्वाद पड़ा महंगा : कोरिया वन मंडल के बैकुंठपुर परिक्षेत्र में सोंस गांव आता है.यहां के ग्रामीणों ने मूंगफली की खेती की है.आधी रात के बाद एक भालू अपने कुनबे के साथ सोंस के खेतों में मूंगफली का स्वाद चखने आया.लेकिन खेतों के पास ही एक कम गहराई का कुंआ भी थी.जो पेड़ और टहनियों से ढंका होने कारण भालुओं को नहीं दिखा.लिहाजा जब भालू का कुनबा टहनियों के बीच में से गुजरा तो सभी एक साथ कुएं में गिर गए.जब सुबह हुई तो भालुओं के चिल्लाने की आवाज ग्रामीणों के कानों में पड़ी. जिसके बाद वनविभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने रेस्क्यू चलाया.

Bear Rescue Operation
मूंगफली का स्वाद भालुओं को पड़ा महंगा

भालुओं को देखने के लिए उमड़ी भीड़ : वन विभाग की टीम ने भालूओं को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. दूसरी ओर कुएं का पानी बेहद ठंडा होने के कारण मादा भालू ने अपने शावकों को ढंककर रखा था. कुंए के चारों ओर भीड़ जमा होने की वजह से भालु डरने भी लगे. वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे एसडीओ अखिलेश मिश्रा ने पहले कुछ लंबे बांस कुएं में डलवाए, ताकि भालू बांस के सहारे ऊपर आ सके.लेकिन जब भालू बाहर नहीं आए तो दूसरा तरीका अपनाया गया.

फलों की टोकरी भी भालुओं को नहीं ला पाई बाहर : कोरिया वन मंडल की डीएफओ प्रभाकर खलखो भी इस दौरान मौके पर पहुंची. जो अपने साथ टब, रस्सी, भालुओं के खाने के लिए फल लाई थी. टब में फल रखकर भालुओं के कुंए में उतारा गया. लेकिन भालु के बच्चे टब के अंदर नहीं आए.तब जेसीबी मंगवाकर कुएं का एक हिस्सा तोड़ा गया और फिर भालुओं के लिए रास्ता बनाकर सभी को सुरक्षित निकाला गया.जिसके बाद मादा भालू अपने बच्चों के साथ जंगल में वापस चली गई.

हरे रंग का दुर्लभ सांप,जानिए क्या है सबसे बड़ी खासियत ?
मनेंद्रगढ़ शहर में घूमता दिखा भालू,लोगों में दहशत
मरवाही में किसान की हाथी ने ली जान, खेत की रखवाली के दौरान हुआ हमला

मूंगफली का लालच भालुओं को पड़ा महंगा

कोरिया: बैकुंठपुर परिक्षेत्र के सोंस गांव में भालू का पूरा परिवार एक कुएं के अंदर फंस गया था.जब सुबह गांववाले कुएं के पास से गुजरे तो उन्होंने देखा कि सूखे कुएं में भालू के साथ तीन शावक भी हैं.जो बाहर निकलने के लिए हल्ला मचा रहे हैं. इस बात की सूचना वन विभाग को ग्रामीणों ने दी.वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भालुओं को निकालने का प्रयास किया.आखिरकार चार घंटे के रेस्क्यू के बाद भालुओं को कुएं से बाहर निकाला गया.

मूंगफली का स्वाद पड़ा महंगा : कोरिया वन मंडल के बैकुंठपुर परिक्षेत्र में सोंस गांव आता है.यहां के ग्रामीणों ने मूंगफली की खेती की है.आधी रात के बाद एक भालू अपने कुनबे के साथ सोंस के खेतों में मूंगफली का स्वाद चखने आया.लेकिन खेतों के पास ही एक कम गहराई का कुंआ भी थी.जो पेड़ और टहनियों से ढंका होने कारण भालुओं को नहीं दिखा.लिहाजा जब भालू का कुनबा टहनियों के बीच में से गुजरा तो सभी एक साथ कुएं में गिर गए.जब सुबह हुई तो भालुओं के चिल्लाने की आवाज ग्रामीणों के कानों में पड़ी. जिसके बाद वनविभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने रेस्क्यू चलाया.

Bear Rescue Operation
मूंगफली का स्वाद भालुओं को पड़ा महंगा

भालुओं को देखने के लिए उमड़ी भीड़ : वन विभाग की टीम ने भालूओं को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. दूसरी ओर कुएं का पानी बेहद ठंडा होने के कारण मादा भालू ने अपने शावकों को ढंककर रखा था. कुंए के चारों ओर भीड़ जमा होने की वजह से भालु डरने भी लगे. वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे एसडीओ अखिलेश मिश्रा ने पहले कुछ लंबे बांस कुएं में डलवाए, ताकि भालू बांस के सहारे ऊपर आ सके.लेकिन जब भालू बाहर नहीं आए तो दूसरा तरीका अपनाया गया.

फलों की टोकरी भी भालुओं को नहीं ला पाई बाहर : कोरिया वन मंडल की डीएफओ प्रभाकर खलखो भी इस दौरान मौके पर पहुंची. जो अपने साथ टब, रस्सी, भालुओं के खाने के लिए फल लाई थी. टब में फल रखकर भालुओं के कुंए में उतारा गया. लेकिन भालु के बच्चे टब के अंदर नहीं आए.तब जेसीबी मंगवाकर कुएं का एक हिस्सा तोड़ा गया और फिर भालुओं के लिए रास्ता बनाकर सभी को सुरक्षित निकाला गया.जिसके बाद मादा भालू अपने बच्चों के साथ जंगल में वापस चली गई.

हरे रंग का दुर्लभ सांप,जानिए क्या है सबसे बड़ी खासियत ?
मनेंद्रगढ़ शहर में घूमता दिखा भालू,लोगों में दहशत
मरवाही में किसान की हाथी ने ली जान, खेत की रखवाली के दौरान हुआ हमला
Last Updated : Nov 30, 2023, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.