कोरिया: जनकपुर में घघरा बीट के जंगल में गाय चराने गए एक युवक पर भालू ने हमला किया है. भालू के हमले से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है. जानकारी के मुताबिक, अक्तवार गांव के मंगलू पंडो शनिवार सुबह अपने घर से गाय चराने के लिए जंगल निकला था. जंगल में जब मंगलू पंडो अपनी गाय चरा रहा था तो उस वक्त उसे अचानक भालू दिखा और देखते ही देखते भालू ने मंगलू पर हमला कर दिया. हमले में भालू ने अपने दोनों दांत मंगलू पंडो के जांघ में गढ़ दिए थे. तेज आवाज से चिल्लाने और हाथ में डंडा से मंगलू भालू से अपना बचाव कर सका है.
डंडे से मंगलू ने भालू पर वार किया तो भालू उसे छोड़कर भाग गया. जिसके बाद ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली और वह ऑटो में मंगलू को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए. जहां उसका इलाज अभी जारी है.
छत्तीसगढ़ पुलिस के 2 अफसरों को IPS अवार्ड, केंद्र ने जारी किए आदेश
इस घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग दी गई. जिसके बाद वन विभाग के सुरक्षा कर्मी द्वारा मंगलू पंडो को तत्काल सहायता के रूप में 500 रूपए दिए गए हैं. वहीं, घायल मंगलू के परिजनों ने बताया कि गांव में ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी गांव के दो लोगों को भालू ने बुरी तरह से जख्मी किया था. यहां लोगों में भालू का खौफ हमेशा बना ही रहता है.उन्होंने बताया कि गांव में इस प्रकार से डर का माहौल बना हुआ था, लेकिन काम करने के लिए घर से बाहर निकलना ही पड़ता है. ऐसे में कब किसके साथ क्या हो जाए इस बात का सभी को डर रहता है.