कोरिया: जनकपुर फॉरेस्ट रेंज के गांव घाघरा में मादा भालू ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. भालू के हमले से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज जारी है.
जंगल से लौटने के दौरान हुई घटना
युवक श्यामलाल और उसका भाई महुआ बीनने के लिए गांव के अन्य लोग भी घघरा से लावाहोरी गए हुए थे. जब वे शाम को महुआ बीन कर लौट रहे थे. तब अचानक भालू ने लावाहोरी के पास श्यामलाल और उसके भाई पर हमला कर दिया. पास में खड़े ग्रामीणों ने दोनों को भालू से बीच-बचाव किया. घायल दोनों ग्रामीणों को इलाज के लिए जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
पेंड्रा के इंदिरा गार्डन में भालू के आने से लोगों में दहशत
वन विभाग ने नहीं दिए प्राथमिक उपचार के लिए कोई सहायता राशि
इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी वन विभाग ने प्राथमिक उपचार के लिए कोई सहायता राशि नहीं दी. गांव में दिनदहाड़े भालू के हमले से दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर वन विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. घटना के तुरंत बाद वन विभाग को ग्रामीणों ने सूचना दी कि भालू अब भी गांव में मौजूद है.
वन विभाग की लापरवाही से हो रही है घटनाएं
सूचना पर पूरे दल बल के साथ वन विभाग की टीम पहुंची और किसी तरह से भालू को वहां से भगाया. वन विभाग की ओर से किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं मिली. ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन भालू गांव में घुस जाता है. इस भालू के गांव में घुसने की जानकारी वन विभाग को दी गई थी. यदि समय पर इस भालू को वन विभाग पकड़कर अन्य किसी जंगल में छोड़ दिया होता तो इतनी बड़ी दुर्घटना नहीं होती. वन विभाग की लापरवाही से यह घटनाएं हो रही है और विभाग के अफसर मौन हैं.