कोरिया: जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित सोनहत इलाके में जंगली भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना ग्राम वडगांव की है. फिलहाल युवक का इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार, बीती रात ग्राम वडगांव खुर्द निवासी विष्णु चेरवा(45) घर में सोया हुआ था. इस दौरान भालू घर के अंदर आ गया और उस पर हमला कर दिया. भालू ने उसके सिर और हाथ-पैर को बुरी तरह नोंच लिया. जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गया. भालू के हमले से भयभीत विष्णु चेरवा ने शोर मचाया. उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे, तब भालू जंगल की ओर भाग निकला.
पढ़ें- कांकेर: देर शाम शादी समारोह में घुसा भालू, लोगों में दहशत
ग्रामीणों ने गंभीर अवस्था में विष्णु को कोटाडोल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि विष्णु चेरवा की हालत खतरे से बाहर है. इस संबंध में पड़ोसियों ने बताया कि घटना के समय विष्णु चेरवा घर में सो रहा था, तभी जंगल की ओर से दरवाजे से भालू घर के अंदर आया और उसके ऊपर हमला कर दिया. इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया.
प्रशासन से नहीं मिली मदद
घायल विष्णु का बैकुंठपुर जिला हॉस्पिटल में इलाज जारी है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि परिक्षेत्र अधिकारी कुंवर बहादुर की तरफ से पीड़ित को किसी भी प्रकार की सहायता नहीं दी गई है. लगातार इस वन परिक्षेत्र में जंगली जानवरों का हमला बढ़ता जा रहा है. इससे पहले भी कई बार भालुओं के हमले की खबर आ चुकी है.