कोरिया: बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कुछ आवश्यक कामों को छूट दी गई है. बैंक को भी कोरोना नियम का पालन करते हुए काम जारी रखने के आदेश दिए गए हैं. गाइडलाइन का पालन करते हुए बैंक खोले भी जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. ग्रामीणों का कहना है जरूरी कामों के लिए भी बैंक वाले पैसे नहीं दे रहे हैं.
जनकपुर मुख्यालय होने के कारण बैंक यही है. लोग 25 किलोमीटर दूर से आते हैं. लेकिन उन्हें रुपये नहीं मिल रहे हैं. विजयभान कंवर ने बताया कि उनके घर में बच्ची की शादी है. जिस वजह से बैंक आए थे, लेकिन बैंक में बोला जा रहा है कि आप एसडीएम से परमिशन लेकर आइए. तब आपको रुपये दिए जाएंगे. शादी का कार्ड लगाने के बावजूद उन्हें पर्याप्त राशि नहीं दी गई.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य
ग्रामीणों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए दूरदराज से आकर बैंक पहुंच रहे हैं. लेकिन उन्हें रुपये नहीं मिल रहे हैं. जिसकी वजह से कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है.