ETV Bharat / state

जब तक नहीं होगा सही विभाजन, नहीं करूंगी कोई मंच साझाः अम्बिका - koriya news

15 अगस्त को कोरिया जिले से मनेंद्रगढ़ को काटकर नया जिला (new district) बना दिया गया. इससे प्रदेश में खुशी और गम का मिला-जुला माहौल देखने को मिल रहा है. इधर, इसके खिलाफ बैकुंठपुर में एक दिन का बंद रखा गया और जिले के विभाजन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया.

आम सभा
अंबिका सिंहदेव का बड़ा बयान
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 6:02 PM IST

कोरियाः

नया जिला (new district) कोरिया के गठन के बाद से लेकर एक ओर जहां जश्न का माहौल है तो कहीं नाराजगी भी दिख रहे हैं. बैकुंठपुर से कोरिया और कोरिया से मनेंद्रगढ़ को अलग कर नया जिला बनाए जाने के बाद बैकुंठपुर में मंगलवार को एक दिन का बंद रखा गया. घड़ी चौक पर आयोजित इस आम सभा में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष व व्यापारियों समेत आम नागरिक भी शामिल हुए. जिन्होंने कोरिया जिले के विभाजन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

अंबिका सिंहदेव का बड़ा बयान
लोगों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगी अंबिका

इधर, प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव ने कहा कि जब तक कोरिया जिलेवासियों की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक किसी भी कार्यक्रम के मंच पर मैं शामिल नहीं होऊंगी. जब तक सही विभाजन नहीं होगा, तब तक निजी व सरकारी कार्यक्रम के मंच पर न बैठकर आम जनता के साथ खड़ी रहूंगी. संसदीय सचिव व बैकुंठपुर से विधायक अम्बिका सिंहदेव ने कहा कि मेरा अधिकार नहीं है मंच पर चढ़ने का, जब तक मैं लोगों की मांग पूरी न कर सकूं. मैं लोगों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलूंगी. कोरिया जिले के साथ सोनहत, खडगावान, बचरा व पौड़ी साथ रहे. जब तक यह नहीं हो जाता और मुख्यमंत्री उनकी बातें नहीं मान लेते, तब तक किसी भी मंच पर नहीं चढूंगी, चाहे वह धार्मिक, शासकीय, राजनीतिक या फिर अशासकीय कार्यक्रम ही क्यों न हो. अब देखना यह होगा कि इस मुहिम में संसदीय सचिव की नाराजगी सरकार दूर कर देती है या फिर वे खुद ही सरकार से दूर रहती हैं.

कोरियाः

नया जिला (new district) कोरिया के गठन के बाद से लेकर एक ओर जहां जश्न का माहौल है तो कहीं नाराजगी भी दिख रहे हैं. बैकुंठपुर से कोरिया और कोरिया से मनेंद्रगढ़ को अलग कर नया जिला बनाए जाने के बाद बैकुंठपुर में मंगलवार को एक दिन का बंद रखा गया. घड़ी चौक पर आयोजित इस आम सभा में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष व व्यापारियों समेत आम नागरिक भी शामिल हुए. जिन्होंने कोरिया जिले के विभाजन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

अंबिका सिंहदेव का बड़ा बयान
लोगों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगी अंबिका

इधर, प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव ने कहा कि जब तक कोरिया जिलेवासियों की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक किसी भी कार्यक्रम के मंच पर मैं शामिल नहीं होऊंगी. जब तक सही विभाजन नहीं होगा, तब तक निजी व सरकारी कार्यक्रम के मंच पर न बैठकर आम जनता के साथ खड़ी रहूंगी. संसदीय सचिव व बैकुंठपुर से विधायक अम्बिका सिंहदेव ने कहा कि मेरा अधिकार नहीं है मंच पर चढ़ने का, जब तक मैं लोगों की मांग पूरी न कर सकूं. मैं लोगों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलूंगी. कोरिया जिले के साथ सोनहत, खडगावान, बचरा व पौड़ी साथ रहे. जब तक यह नहीं हो जाता और मुख्यमंत्री उनकी बातें नहीं मान लेते, तब तक किसी भी मंच पर नहीं चढूंगी, चाहे वह धार्मिक, शासकीय, राजनीतिक या फिर अशासकीय कार्यक्रम ही क्यों न हो. अब देखना यह होगा कि इस मुहिम में संसदीय सचिव की नाराजगी सरकार दूर कर देती है या फिर वे खुद ही सरकार से दूर रहती हैं.

Last Updated : Aug 17, 2021, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.