ETV Bharat / state

कोरिया के सोनहत प्राथमिक शाला में मिड डे मील का बुरा हाल, कागजों में चल रहा मध्यान्य भोजन - Bad condition of mid day meal in Sonhat

Koriya news update कोरिया जिले के सोनहत प्राथमिक शाला में एक महीने से मध्याह्न भोजन बंद है. लेकिन फिर भी हर दिन बच्चों को स्कूल के रजिस्टर में मध्याह्न भोजन कराकर महीने में लाखों की लूट की जा रही है. लेकिन मध्याह्न भोजन बंद होने की जानकारी ना तो संकुल प्रभारी को है और ना ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी को. irregularity in mid day meal

government school not running mid day meal
सरकारी स्कूल में नहीं चला रहा मिड डे मील
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 8:05 PM IST

कोरिया: Koriya news update सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए भले ही कई तरह के मापदंड अपना रही है. लेकिन कोरिया में अंधेरगर्दी है. ताजा मामला रामगढ़ संकुल के अंतर्गत प्राथमिक शाला गरनई का है. जहां पिछले लगभग एक महीने से मिड डे मील नहीं बन रहा है. बच्चे स्कूल आ रहे हैं और बिना मध्यान्न भोजन खाये ही वापस लौट रहे हैं. फिर भी हर दिन बच्चों को स्कूल के रजिस्टर में मध्याह्न भोजन कराकर महीने में लाखों की लूट का आरोप लगा है.


कागजों में बन रहा बच्चों का खाना: मिली जानकारी के अनुसार कागज पर प्रत्येक दिन स्कूल के सभी बच्चों का मध्याह्न भोजन बनता है. स्कूल में एक माह से मध्याह्न भोजन बंद है. लेकिन मध्याह्न भोजन बंद होने की जानकारी संकुल प्रभारी सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी नहीं है. .यहां के शिक्षाकर्मियों पर मिड डे मील में गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है.

शिक्षा व्यवस्था के साथ बीएलओ कार्य भी प्रभावित: प्राथमिक शाला गरनई में दो शिक्षक पदस्थ हैं. बीईओ रामजूठन साहू ने नियम विपरीत जाकर सहायक शिक्षक राजकुमार को गरनई में बीएलओ का कार्य भी दे रखा है. उसे अन्यत्र माध्यमिक शाला धनपुर में अटैच कर दिया गया है. जबकि निकट के प्राथमिक शाला धनपुर के शिक्षक को माध्यमिक शाला रामगढ़ में नियम के विपरीत जाकर अटैच कर दिया गया है. जिससे गरनई स्कूल में शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ बीएलओ का कार्य भी प्रभावित हो रहा है.

यह भी पढ़ें: pre budget meeting सीएम बघेल ने की केंद्रीय वित्त मंत्री से NPS की राशि लौटाने की मांग



विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द सिंह ने कही जांच की बात : विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह ने कहा है कि "मुझे विकासखंड सोनहत में पदभार ग्रहण किए कुछ ही दिन हुए हैं. मुझे इसकी जानकारी नहीं है. यदि ऐसा हो रहा तो संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी कर जांच कराकर आगे कारवाई की जायेगी.

कोरिया: Koriya news update सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए भले ही कई तरह के मापदंड अपना रही है. लेकिन कोरिया में अंधेरगर्दी है. ताजा मामला रामगढ़ संकुल के अंतर्गत प्राथमिक शाला गरनई का है. जहां पिछले लगभग एक महीने से मिड डे मील नहीं बन रहा है. बच्चे स्कूल आ रहे हैं और बिना मध्यान्न भोजन खाये ही वापस लौट रहे हैं. फिर भी हर दिन बच्चों को स्कूल के रजिस्टर में मध्याह्न भोजन कराकर महीने में लाखों की लूट का आरोप लगा है.


कागजों में बन रहा बच्चों का खाना: मिली जानकारी के अनुसार कागज पर प्रत्येक दिन स्कूल के सभी बच्चों का मध्याह्न भोजन बनता है. स्कूल में एक माह से मध्याह्न भोजन बंद है. लेकिन मध्याह्न भोजन बंद होने की जानकारी संकुल प्रभारी सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी नहीं है. .यहां के शिक्षाकर्मियों पर मिड डे मील में गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है.

शिक्षा व्यवस्था के साथ बीएलओ कार्य भी प्रभावित: प्राथमिक शाला गरनई में दो शिक्षक पदस्थ हैं. बीईओ रामजूठन साहू ने नियम विपरीत जाकर सहायक शिक्षक राजकुमार को गरनई में बीएलओ का कार्य भी दे रखा है. उसे अन्यत्र माध्यमिक शाला धनपुर में अटैच कर दिया गया है. जबकि निकट के प्राथमिक शाला धनपुर के शिक्षक को माध्यमिक शाला रामगढ़ में नियम के विपरीत जाकर अटैच कर दिया गया है. जिससे गरनई स्कूल में शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ बीएलओ का कार्य भी प्रभावित हो रहा है.

यह भी पढ़ें: pre budget meeting सीएम बघेल ने की केंद्रीय वित्त मंत्री से NPS की राशि लौटाने की मांग



विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द सिंह ने कही जांच की बात : विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह ने कहा है कि "मुझे विकासखंड सोनहत में पदभार ग्रहण किए कुछ ही दिन हुए हैं. मुझे इसकी जानकारी नहीं है. यदि ऐसा हो रहा तो संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी कर जांच कराकर आगे कारवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.