कोरिया : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है.इसके लिए निर्वाचन आयोग ने बड़ी तैयारी की है.इन्हीं तैयारियों में से एक है यूनिक पोलिंग बूथ.छत्तीसगढ़ में इस बार पिंक पोलिंग बूथ, संगवारी पोलिंग बूथ, थर्ड जेंडर्स के लिए रेनबो पोलिंग बूथ, आदर्श पोलिंग बूथ के साथ युवा पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं.इसी कड़ी में कोरिया की बैकुंठपुर विधानसभा में खास पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं. जिनके प्रति मतदाता आकर्षित हो रहे हैं.
मतदाताओं को पोलिंग बूथ दे रहा प्रेरणा : बैकुंठपुर के महलपारा स्थित स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल को मतदान क्रमांक 116 बनाया गया है. स्वीप गतिविधियों के तहत इस मतदान केंद्र कोआदर्श एवं संगवारी मतदान केंद्र के रूप में चयनित किया गया है.नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस मतदान केंद्र को आकर्षित बनाने के पीछे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के अभिनव पहल है. जिसका उद्देश्य शहरी मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करना है.
आदर्श मतदान केंद्र की खासियत : इस आदर्श मतदान केंद्र में आने वाले मतदाता गदगद होंगे. क्योंकि इस मतदान केंद्र को फूलों की बगिया की तरह सजाया संवारा गया है.इसी तरह मतदान केंद्र सलका, खरवत को भी आकर्षक बनाया गया है.मतदान केंद्र में सारी जरुरी सुविधाएं तो हैं हीं.साथ ही साथ सेल्फी जोन तैयार किया गया है.जहां मतदान के बाद लोग अपनी और अपने परिवार की सेल्फी ले सकते हैं.
स्वीप कार्यक्रम के तहत बनाया गया पोलिंग बूथ :आपको बता दें स्वीप टीम और नगर पालिका बैकुंठपुर ने मिलकर आकर्षक मतदान केंद्र तैयार किए हैं.ताकि युवा,बुजुर्ग और महिलाएं मतदान केंद्र को देखने भी आएं और मतदान का हिस्सा बने.वैसे वोटिंग से पहले ही ये मतदान केंद्र काफी चर्चित हो गया है. महलपारा मुख्य मार्ग में आने जाने वाले लोग रुककर इस मतदान केंद्र की साज सज्जा का आनंद उठा रहे हैं.साथ ही साथ गेट के सामने खड़े होकर तस्वीर खिंचवा रहे हैं. आपको बता दें 17 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बैकुंठपुर विधानसभा के अंतर्गत 228 और सोनहत के अंतर्गत 78 मतदान केंद्रों में मतदान किया जाएगा.