कोरिया: सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने भरतपुर को कई सौगाते दी हैं. वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात करने के साथ ही कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया.
भरतपुर विकासखंड के दौरे के पहले दिन बुधवार को कमरो ने 1 करोड़ 53 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी. दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को कमरो ने लाखों रुपए के विकासकार्यों का भूमिपूजन किया.
पढ़ें: बलरामपुर: गुलाब कमरो और चिंतामणि महाराज ने गोधन न्याय योजना की शुरूआत की
इस दौरान छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुलाब कमरो को ज्ञापन सौंपा है. गुलाब कमरो ने राजीव गांधी जयंती के अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौधन न्याय योजना की राशि का अंतरण और तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण किया.
दी ये सौगात
- तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2018 सीजन के बोनस वितरण कर हितग्राहियों को सम्मान.
- ग्राम पंचायत मैनपुर में 10 लाख 94 हजार की लागत से बनने वाले समुदायिक मवेशी आश्रय स्थल का भूमिपूजन किया.
- ग्राम पंचायत बेनीपुरा में 20 लाख की लागत से बने पंचायत भवन और PDS भवन का भूमिपूजन.
- ग्राम पंचायत रापा में हितग्राहियों को समुदायिक वन अधिकार पत्र का वितरण.
- ग्राम पंचायत रापा में 20 लाख की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन और दुकान का भूमिपूजन.
- भगवानपुर स्थित चांग देवी मंदिर परिसर में शासन की महत्त्वकांक्षी योजना के तहत ग्रामीण हितग्राहियों को वन भूमि के लिए हक पत्र का वितरण.
- इन कार्यक्रमों में हुए शामिल
- कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित.
- उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, चिकित्सा स्टाफ का सम्मान.
- वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों से की मुलाकात.