कोरिया: भरतपुर अनुभाग अन्तर्गत नव गठित ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन किया जा रहा है. अनुविभागीय अधिकारी ने इसके लिए भरतपुर क्षेत्र की आम जनता से 12 अक्टूबर तक आवेदन मांगे हैं.
![Application for PDS shops in Bharatpur koriya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kra-02-naughatatdukaan-photo-cgc10075_06102020183350_0610f_1601989430_620.jpg)
पढ़ें- इस जिले को मनरेगा में मिला पहला स्थान, श्रमिक परिवारों को 100 दिनों का रोजगार
भरतपुर के नव गठित ग्राम पंचायत उदकी, चरखर, कर्री, डोंगरीटोला, हर्रई, डोंगरीटोला (प), तिलौली, सगरा, मट्टा, जोलगी, खेतौली, चुटकी, बेनीपुरा, रांपा, ओहनिया, कुदरा (प), खिरकी, नेउर, ठिसकोली, मनियारी में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी करेंगे. सभी ग्रामीणों से 12 अक्टूबर को शाम 5.30 तक आवेदन पत्र मांगे गए हैं.
आवेदन पत्र के साथ प्रस्ताव, पंजीयन, प्रमाण पत्र, बैंक बचत खाता पासबुक की छायाप्रति, ग्रेडिंग और अन्य दस्तावेजों सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर में कार्यालयीन समय सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक जमा करना है. निर्धारित समयावधि के बाद मिले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.