कोरियाः पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जब से जिले की कमान संभाली है जब से पूरे जिले में अवैध काम करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. बीते 2 महीनों में अवैध मादक पदार्थों (illicit drugs), जुआ और सट्टा पर कई कार्रवाई की जा चुकी है. अब कोरिया पुलिस द्वारा उनकी सबसे महत्वपूर्ण निजात अभियान के तहत नशा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस की ओर से आए दिन नशाखोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई किया जा रहा है. इसी के तहत मनेद्रगढ़ पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली की सार्वजनिक स्थान पर दो लड़के चिलम में गांजा (Hemp) भर कर पी रहे हैं. सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर अलग-अलग स्थान पर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से नशे में संलिप्त हैं.
कफ सिरप पीने से झोलाछाप डॉक्टर सहित 3 की बिगड़ी तबियत, 1 की मौत, 2 गंभीर
दोनों के खिलाफ NDPS Act का केस
आरोपी आए दिन सार्वजनिक स्थलों पर नशाखोरी को अंजाम देते रहे हैं. उन्होंने अपना नाम मो.सलमान पिता मो. नसीम मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 04 मौहारपारा थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया छग और दूसरे ने अपना नाम अरमान उर्फ गोलू पिता मो.हमीद अंसारी उम्र 19 वर्ष सा. वार्ड क्र-05 मौहारपारा का रहने वाला बताया. आरोपियों के विरुद्ध कृत्य धारा 27 एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) का केस दर्ज (case registered) किया गया.