ETV Bharat / state

कोरिया: वाहन चेकिंग में प्रशासन ने वसूल किया 71 हजार का जुर्माना - कोरिया में नाइट कर्फ्यू

छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन अलर्ट पर है. कोरिया जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया है. जिसमें 322 प्रकरण में 71000 रुपए जुर्माना वसूल किए गए हैं.

Administration incurred heavy fines
सघन वाहन जांच अभियान कोरिया
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:01 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कई जिलों में कोरोना की रफ्तार तेज है. कोरिया में कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. साथ ही अनावश्यक रूप से आने-जाने पर रोक भी लगा दी गई है. इन नियमों के पालन में कड़ाई लाने के लिए पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने सघन वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई भी की है. लापरवाह लोगों से जुर्माना वसूल किया गया है.

कुल 322 प्रकरण में 71000 रुपए जुर्माना वसूल

  • यातायात बैकुंठपुर में 71 प्रकरण से 20500 रुपए वसूल किया गया.
  • थाना चिरमिरी में 51 प्रकरण में 10200 रुपए वसूल किया गया.
  • पोंड़ी में 41 प्रकरण में 8200 रुपए जुर्माना लिया गया.
  • जनकपुर में 40 प्रकरण के जरिए 8000 रुपए वसूल किए गए.
  • झगराखांड़ में 30 प्रकरण के जरिए 6000 रुपए वसूले गए.
  • मनेंद्रगढ़ में 26 प्रकरण में 5200 रुपए वसूल किए गए.
  • कोटाडोल में 17 में 3400 रुपए वसूले गए.
  • पटना में 15 प्रकरण में 3000 रुपए वसूल किए गए.
  • केल्हारी में 12 प्रकरण में 2400 रुपए वसूले गए.
  • सोनहत में 10 प्रकरण के जरिए 2000 रुपए वसूले गए.
  • खड़गवां में 9 प्रकरण के जरिए 1800 रुपए वसूल किए गए.

प्रशासन ने विभिन्न कारणों से जुर्माना वसूल किया है.

  • जिसमें दो पहिया वाहन में तीन सवारी.
  • मौके पर वाहन का कागजात पेश ना करना.
  • बिना हेलमेट के वाहन चलाना.
  • वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग ना करना.
  • तेज गति से वाहन चलाना.
  • प्रदूषण कागजात का ना होना.
  • वाहन में नंबर का ना लिखा होना.
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना.
  • यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाना.
  • वाहन का बीमा ना होना.
  • बिना वर्दी के वाहन चलाना.
  • नाबालिक का वाहन चलाना.
  • बिना लाइसेंस के वाहन चालना.
  • गलत पार्किंग के कारण.
  • वाहन में ओवर लोड होना.

प्रशासन ने लोगों से की अपील

पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने लोगों से अपील की है कि आप बेवजह सड़कों पर ना निकलें. आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें. भीड़भाड़ वाले स्थान में जाने से बचें. अपने स्वास्थ्य की निरंतर जांच कराते रहें. कोविड 19 के कोई भी लक्षण आने पर तुरंत जांच कराएं. अपने आप को दूसरों से अलग कर लें. हमेशा मास्क का उपयोग करें और हाथों को सैनिटाइज करते रहें.

कोरिया: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कई जिलों में कोरोना की रफ्तार तेज है. कोरिया में कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. साथ ही अनावश्यक रूप से आने-जाने पर रोक भी लगा दी गई है. इन नियमों के पालन में कड़ाई लाने के लिए पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने सघन वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई भी की है. लापरवाह लोगों से जुर्माना वसूल किया गया है.

कुल 322 प्रकरण में 71000 रुपए जुर्माना वसूल

  • यातायात बैकुंठपुर में 71 प्रकरण से 20500 रुपए वसूल किया गया.
  • थाना चिरमिरी में 51 प्रकरण में 10200 रुपए वसूल किया गया.
  • पोंड़ी में 41 प्रकरण में 8200 रुपए जुर्माना लिया गया.
  • जनकपुर में 40 प्रकरण के जरिए 8000 रुपए वसूल किए गए.
  • झगराखांड़ में 30 प्रकरण के जरिए 6000 रुपए वसूले गए.
  • मनेंद्रगढ़ में 26 प्रकरण में 5200 रुपए वसूल किए गए.
  • कोटाडोल में 17 में 3400 रुपए वसूले गए.
  • पटना में 15 प्रकरण में 3000 रुपए वसूल किए गए.
  • केल्हारी में 12 प्रकरण में 2400 रुपए वसूले गए.
  • सोनहत में 10 प्रकरण के जरिए 2000 रुपए वसूले गए.
  • खड़गवां में 9 प्रकरण के जरिए 1800 रुपए वसूल किए गए.

प्रशासन ने विभिन्न कारणों से जुर्माना वसूल किया है.

  • जिसमें दो पहिया वाहन में तीन सवारी.
  • मौके पर वाहन का कागजात पेश ना करना.
  • बिना हेलमेट के वाहन चलाना.
  • वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग ना करना.
  • तेज गति से वाहन चलाना.
  • प्रदूषण कागजात का ना होना.
  • वाहन में नंबर का ना लिखा होना.
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना.
  • यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाना.
  • वाहन का बीमा ना होना.
  • बिना वर्दी के वाहन चलाना.
  • नाबालिक का वाहन चलाना.
  • बिना लाइसेंस के वाहन चालना.
  • गलत पार्किंग के कारण.
  • वाहन में ओवर लोड होना.

प्रशासन ने लोगों से की अपील

पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने लोगों से अपील की है कि आप बेवजह सड़कों पर ना निकलें. आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें. भीड़भाड़ वाले स्थान में जाने से बचें. अपने स्वास्थ्य की निरंतर जांच कराते रहें. कोविड 19 के कोई भी लक्षण आने पर तुरंत जांच कराएं. अपने आप को दूसरों से अलग कर लें. हमेशा मास्क का उपयोग करें और हाथों को सैनिटाइज करते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.